hardik pandya interview wi vs ind 1st t20i

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारत ने पहला टी20 मैच गँवा दिया है। भारत को 4 रन से करारी मात झेलनी पड़ी। इसी के साथ वेस्टइंडीज सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। टीम इंडिया ने ख़राब बल्लेबाजी की और गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया। मैच के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सीधे युवाओं को आड़े हाथों ले लिया और उन्हें हार का जिम्मेदार बता दिया।

युवाओं पर बरसे हार्दिक पांड्या

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिनाद में खेला गया जहाँ टीम इंडिया को 4 रन से करारी हार मिली। हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने युवाओं को आड़े हाथों ले लिया।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा,

”हम पीछा करने में सही थे और वहां काफी सहज थे। हमने कुछ गलतियां कीं जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा, जो ठीक है। एक युवा टीम गलतियाँ करेगी। हम साथ बढ़ेंगे।”

बता दें कि हार्दिक ने खुद जिम्मेदारी नहीं ली और युवा खिलाड़ियों को ये कह दिया कि वो गलती करेंगे और उनकी वजह से टीम हारी है लेकिन उन्होंने खुद रन नहीं बनाए।

टीम इंडिया की हार पर बोले हार्दिक पांड्या

वहीं, टीम इंडिया की हार पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा,

”पूरे खेल के दौरान हमारा खेल पर नियंत्रण था जो इस खेल में सकारात्मक बात थी। आने वाले मुकाबले अच्छे होंगे। टी20 क्रिकेट में अगर आप विकेट खो देते हैं तो किसी भी लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है, बिल्कुल वैसा ही हुआ। कुछ झटके आपके प्रति गति को बदल सकते हैं। जब हमने कुछ विकेट खो दिए, तो इससे हमारा पीछा रुक गया। ”

उन्होंने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

”यह (तीन स्पिनरों को खिलाना) परिस्थितियों से संबंधित था। हम दोनों कलाईयों (कुलदीप और चहल) को एक साथ खेलने का मौका देना चाहेंगे।’ अक्षर अपनी बल्लेबाजी में भी एक बहुत अच्छा घटक जोड़ते हैं। हमें लगा कि यह सही संयोजन है। ”

मुकेश पर हार्दिक ने कहा,

”मुकेश (कुमार) – वेस्ट इंडीज में बिताए दो सप्ताह – जहां उन्होंने तीनों प्रारूपों में पदार्पण किया, वास्तव में अच्छा है। सचमुच, वह एक अच्छा लड़का है। उसका दिल बहुत अच्छा है, वह टीम के लिए योगदान देना चाहता है।’ उन्होंने एक के बाद एक कुछ ओवर फेंके और वह शानदार था।”

तिलक पर कप्तान ने कहा,

”तिलक- जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत की, उसे देखकर बहुत खुशी हुई। कुछ छक्कों के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने का यह कोई बुरा तरीका नहीं है। उनमें आत्मविश्वास और निडरता है। वे भारत के लिए चमत्कार करने जा रहे हैं।”

बता दें कि पहले टी20 मैच में कप्तान रोमन पावेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए।

ये भी पढें: ‘खुद को बड़ा तुर्रम खां समझता है…’, पहले टी20 में भारत को मिली करारी हार, तो हार्दिक पांड्या पर बरस पड़े फैंस