सुरेश रैना

हाल में ही आईपीएल 12 में दमदार खेल दिखाने वाले हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. क्रिकेट की दुनिया के कई जानकारों का ऐसा मानना हैं, कि एकदिवसीय विश्व कप में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी सिद्ध होगे.

हाल में ही सिक्सर किंग्स युवराज सिंह ने भी अपने एक बयान में यह बात कही थी कि वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए ‘एक्स- फैक्टर’ रहेगे और अब सुरेश रैना ने भी ऐसा ही कुछ अपने बयान में कहा हैं.

Advertisment
Advertisment

पांड्या को लेकर क्या कहते हैं रैना 

सुरेश रैना

हाल में ही इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने कहा, कि विश्व कप में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. सुरेश रैना के अनुसार

”वह अच्छी फील्डिंग करते हैं और बतौर गेंदबाज भी आपको 6-7 ओवर निकालकर दे सकते हैं. हार्दिक किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या को टीम मैनेजमेंट से ज्यादा आत्मविश्वास की जरूरत हैं. अगर उन्होंने अपने आईपीएल के मनोबल को विश्व कप में भी जारी रखा, तो वो निश्चित रूप से हमारी टीम के लिए एक बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.”

सुरेश रैना ने आगे कहा, कि ”मेरे हिसाब से विश्व कप में हार्दिक टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने वाले हैं. अगर उनको मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का आवार्ड मिला तो, मुझे इस बात से बिलकुल भी आश्चर्य नहीं होगा.”

Advertisment
Advertisment

फॉर्म तो वाकई में जबरदस्त हैं पांड्या की 

ICC CRICKET WORLD CUP 2019: सुरेश रैना के अनुसार रोहित, विराट या बुमराह नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी निभाएगा विश्व कप में टीम के लिए अहम भूमिका 1

इस बात में तो शक ही नहीं हैं, कि मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या की कितनी जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल में ही आईपीएल 12 के दौरान मुंबई इंडियन्स को चौथी बार चैंपियन बनाने में हार्दिक का बहुत बड़ा हाथ रहा था. पूरे टूर्नामेंट में जूनियर पांड्या ने ना सिर्फ अपनी दमदार बल्लेबाजी, बल्कि शानदार गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था.

आईपीएल 2019 में हार्दिक पांड्या ने 191.43 के स्ट्राइक रेट और 44.67 की औसत के साथ कुल 402 रन बनाये थे, वही गेंदबाजी में वह 14 विकेट लेने में कामयाब हुए थे. हार्दिक पांड्या का यह पहला वर्ल्ड कप होने वाला और वह जरुर इसमें अच्छा खेल दिखाने का पूरा प्रयास करेगे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.