साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी लांस क्लूसनर ने कहा विराट नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की वजह से अफ्रीका को हरा सकता है भारत 1

कुछ ही समय में भारतीय आल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ी बन गये हैं, वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नजर आते हैं. हार्दिक पंडया का सीमित ओवरों के क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन किया.

32 एकदिवसीय मैचों के बाद उनका स्ट्राइक रेट 118.73 का है. हार्दिक ने कई बार भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण समय में बल्लेबाजी कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. हार्दिक के नाम इस दौरान 35 विकेट भी आए.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पंडया भले ही सीमित ओवर क्रिकेट में पहली पसंद बने हुए थे, लेकिन उन्हें लोग टेस्ट क्रिकेट के लिए मुफीद नहीं मानते थे, लेकिन हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ शतक और अर्धशतक जड़ कर इस सोच को भी ख़त्म कर दिया. अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के लिए भी चुना गया है, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आल राउंडर खिलाड़ी लांस क्लूसनर मानते हैं, कि हार्दिक पंडया भारत की तरफ से इस दौरे में अहम रोल निभाएंगे.

हार्दिक पंडया से मिलती है विराट को मदद-

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी लांस क्लूसनर ने कहा विराट नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की वजह से अफ्रीका को हरा सकता है भारत 2

लांस ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा, आल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या टीम में मजबूत कड़ी निभाते हैं, वह गेंद के साथ बल्ले से भी भूमिका निभाते हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम को संतुलन प्रदान करते हैं. वह नीचे बल्लेबाजी करने आते हैं, इस कारण विराट कोहली को टीम के संयोजन में काफी मदद मिलती है.

Advertisment
Advertisment

 

बल्लेबाज बाउंसर खाने को रहें तैयार-

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी लांस क्लूसनर ने कहा विराट नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की वजह से अफ्रीका को हरा सकता है भारत 3

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कहा खिलाड़ी बाउंसर झेलने के लिए तैयार रहें. लांस ने कहा, मुझे लगता है, दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज लगातार बाउंसर मारेंगे, लेकिन यदि भारतीय खिलाड़ी खिलाड़ी यह महत्वपूर्ण समय निकाल लेते हैं, अपनी नजरें गेंद पर टिकाए रहें तो मुझे लगता है भारतीय बल्लेबाजों में हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों के लिए काल साबित होंगे.

दक्षिण अफ्रीका है मजबूत-

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी लांस क्लूसनर ने कहा विराट नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की वजह से अफ्रीका को हरा सकता है भारत 4

क्लूसनर ने कहा , भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही मजबूत टीमें हैं, दोनों के ही पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन यदि किसी एक टीम को चुनने को कहा जाए तो मैं दक्षिण अफ्रीका को चुनुँगा, क्योंकि इस समय अफ्रीका के सभी खिलाड़ी मौजूद हैं. टीम की गेंदबाजी में मिश्रण है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...