हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद आईपीएल और फिर टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है. साल 2023 में टीम को एशिया और और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट भी खेलने है लेकिन स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का टीम से दूर होना एक बड़ा झटका है. लेकिन वनडे फॉर्मेट के नए कप्तान हार्दिक पांड्या को लगता है की बुमराह के ना होने से भी टीम को कोई फर्क नहीं पड़ता है. बुमराह की वापसी पर पांड्या ने बड़ा बयान दिया है.
बुमराह से कोई फर्क नहीं पड़ता – हार्दिक पांड्या
भारत के लिए लम्बे समय से सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ की बात करे तो सबसे पहले जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आता है. टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट चटकाने में बुमराह माहिर है. लेकिन एशिया कप से पहले पीठ की चोट की वजह से बुमराह के मैदान से दूर होने पर टीम को बड़े टूर्नामेंटो में हार का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में होने वाले पहले वनडे मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह पर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा की बुमराह के ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा,
“पिछले कुछ समय से जस्सी टीम इंडिया के साथ नहीं हैं, फिर भी हमारा गेंदबाजी डिपार्टमेंट अच्छी भूमिका निभा रहा है. हमारे सभी गेंदबाज अब अनुभवी हैं. ‘जस्सी के होने से बड़ा अंतर पैदा होता है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हम इसको लेकर बहुत परेशान नहीं है क्योंकि जिन खिलाड़ियों ने जस्सी की भूमिका संभाली है, मुझे पूरा विश्वास है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”
अभी वापसी में लगेगा समय
29 साल के जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर की परेशानी से जूझ रहे है. एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्होंने वापसी की थी लेकिन एक मैच के बाद ही परेशानी फिर से उभर आई और वो तभी से टीम से बाहर चल रहे है. ऐसे में बीसीसीआई ने बुमराह को वर्ल्ड कप 2023 तक पूरी तरह फिट होने के लिए आराम देने का फैसला लिया है.
हाल ही में जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड भी गये थे और खबर ऐसी है की उनकी सर्जरी सफल रही है. इस साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए वो फिट भी हो सकते है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह के मार्च के अंत तक न्यूजीलैंड में रहने की उम्मीद है और अगस्त से ही गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं. बता डे बुम्रह आईपीएल 2023 से भी बाहर हो चुके है.
Comments are closed.