ब्रैड हॉग ने कहा भारतीय टीम ने नहीं बस इस एक खिलाड़ी से हारी टीम इंडिया 1

रविवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेल गए मैच में इंडिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, विराट कोहली द्वारा लिए गए इस फैसले को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने सही साबित कर दिया, इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धुनाई शुरु कर दी. शिखर धवन ने इस मैच में शतक मारा.

हालांकि आस्ट्रेलिया कें दिग्गज रहे ब्राड हाग ने बताया कि हार्दिक पांड्या द्वारा खेली गई 27 गेंदो पर 48 रनों की पारी ने ही आस्ट्रेलिया से मैच को छीन लिया.

Advertisment
Advertisment

ब्रैड हॉग ने कहा भारतीय टीम ने नहीं बस इस एक खिलाड़ी से हारी टीम इंडिया 2

आईसीसी विश्वकप के 14 वें मैच में ओवल में शिखर धवन के 117 और कोहली के 82 रनों और अंत में हार्दिक के तूफान ने टीम इंडिया को 350 रन के पार पहुंचा दिया.

हार्दिक पांडया की पारी रही मैच के लिए टर्निंग प्वाइंटः

बकौल हॉग जब हार्दिक 38 वें ओवर में क्रीज में आएं तो उनकी इनिंग की पहली ही गेंद में एलेक्स कैरी का कैच छोड़ना इस मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा. इसकी कीमत को ऑस्ट्रेलिया द्वारा 36 रनों की हार से चुकाना पड़ा. हॉग ने इस मैच को विशलेषण करते हुए एक वीडियो को पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने बताया कि मैच का टर्निंग प्वाइंट पांडया द्वारा खेली गई पारी थी.

ब्रैड हॉग ने कहा भारतीय टीम ने नहीं बस इस एक खिलाड़ी से हारी टीम इंडिया 3

Advertisment
Advertisment

कहा हार्दिक की इनिंग की पहली ही गेंद पर कैच छोड़ना पड़ा टीम को भारीः

कहा कि इंडिया ने शिखर धवन द्वारा खेली गई शतकीय पारी के बदौलत 352 रन बनाएं, शिखर मैच दर मैच निखरते जाएंगे, लेकिन देखा जाए तो एलेक्स कैरी द्वारा पांडया का पहली गेंद पर छोड़ा गया कैच आस्ट्रेलिया पर भारी पड़ गया. उनकी इस पारी के बदौलत ही आस्ट्रेलिया से गेम को छीन लिया. उन्होंने कहा टीम इंडिया के गेंदबाज भुवी ने भी टीम इंडिया को मैच जिताने में योगदान दिया, जब उन्होंने बीच के ओवरों में स्मिथ और मार्कस स्टोइनिश के विकेट को लिया.

मध्यक्रम में भुवी ने काम को किया समाप्तः

फिंच जो कि जल्द ही रन आउट हो गए, इस स्थिति में किसी भी टीम द्वारा इस स्थिति को रिकवर कर पाना कठिन काम होता है, लेकिन वार्नर, स्मिथ जैसे खिलाडि़य़ों ने इस परिस्थिति में पारी को संभालने का काम किया, लेकिन मध्य के ओवरों में भुवी ने विकेट लेकर मैच के रुख को बदल दिया और इंडिया टीम ने 36 रनों से इस मैच को जीत लिया. आस्ट्रेलिया अपना अगला मैच पाक के खिलाफ 12 जून को खेलेगी.

ब्रैड हॉग ने कहा भारतीय टीम ने नहीं बस इस एक खिलाड़ी से हारी टीम इंडिया 4

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके