किसने हार्दिक पांड्या से कहा, क्रिकेट तुम्हारे बस की बात नहीं है 1

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 1-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम ने लड़ने की कोशिश जरुर की लेकिन इसके बावजूद उनके साथ जीत नहीं लगी। इस हार के बाद टीम को लगातार आलोचना झेलनी पड़ रही है। कई खिलाड़ियों के फेल होने के बाद उनके टीम में होने पर ही ऊँगली उठने लगी है। इसमें हार्दिक पांड्या, शिखर धवन जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।

हार्दिक ने इंस्टाग्राम का डाला पोस्ट

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड से वापस आते समय अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाला। इस पोस्ट के जरिये उन्होंने इंग्लैंड में टीम के प्रदर्शन की सराहना की। इसके साथ उन्होंने अपनी एक हंसती हुई फोटो भी पोस्ट की। उन्होंने लिखा

Advertisment
Advertisment

“इंडिया के लिए वापसी, सीरीज के रिजल्ट से निराशा हुई है लेकिन हमने सीरीज में लड़ाई की। एशिया कप के लिए जाने से पहले कुछ दिनों के लिए घर वापसी पर ख़ुशी हो रही है।”

https://www.instagram.com/p/BnnooQ0BlGM/?utm_source=ig_web_copy_link

 

लोगों ने किया ट्रोल

हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट डालने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। राजास्नेहल नाम के यूजर ने लिखा “आपको निश्चित रूप से डॉक्टर या मनोचिकित्सक से परामर्श करने की ज़रूरत है, मैं सीरीज हारने के बाद फोटो पोस्ट नहीं करूंगा।”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा “भाई तू मॉडलिंग ही देख ले, क्रिकेट तेरे बस की बात नहीं है।”

अंतिम टेस्ट में हो गए थे ड्राप

किसने हार्दिक पांड्या से कहा, क्रिकेट तुम्हारे बस की बात नहीं है 2

भारतीय टीम के अगले कपिल देव कहे जाने वाले हार्दिक पांड्या को खराब प्रदर्शन के बाद सीरीज के अंतिम मैच में टीम से बाहर कर दिया गया था। सीरीज के खेले 4 मैचों में हार्दिक ने सिर्फ 23.43 की औसत से 164 रन बनाये थे। गेंदबाजी में भी तीसरे मैच को छोड़ दें तो उनका प्रदर्शन निराशजनक ही रहा है। 4 मैचों में उन्हें सिर्फ 10 विकेट मिले थे।

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज में भारतीय टीम को अपने तेज गेंदबाज ऑलराउंडर से काफी उम्मीद थी। इंग्लैंड के लिए उनके युवा ऑलराउंडर सैम करन ने गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड जीता वहीं भारत के अनुभवी हार्दिक पांड्या पूरी सीरीज में जूझते रहे।