भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज तीसरा और आखिरी मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला गया जहाँ कंगारू टीम ने 21 रन से मैच को अपने नाम किया और सीरीज को 2-1 से जीता। इस मैच में एक वाकया ऐसा भी आया स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की कप्तानी ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की याद दिला। इसका वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते कंगारू टीम ने 49 ओवर में 269 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में 248 रनों पर ढेर हो गई।
स्टीव स्मिथ ने दिलाई धोनी की याद
दरअसल, ये घटना 43.4 ओवर की है जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने एडम ज़म्पा (Adam Zampa) गेंदबाजी कर रहे थे। जम्पा की गेंद पर हार्दिक ने हवाई शॉट खेला जो लीडिंग एज से हवा में काफी दूर तक जाती है। इसी बीच कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कवर से अपनी बाईं ओर दौड़ते हैं और एक आसान सा कैच लेते हैं। ये एक बड़ा विकेट था।
इस शॉट को हार्दिक ने अपने सामने के पैर को लाइन के पार ले जाने की कोशिश करते हुए खेला था लेकिन वो स्मिथ के जाल में फंस गए। बता दें कि आईपीएल में कई बार एमएस धोनी (MS Dhoni) इस तरह की रणनीति कीरोन पोलार्ड के खिलाफ अपना चुके हैं और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं।
— Mayank Kumar (@moonstar_live) March 22, 2023
टीम इंडिया की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप
गौरतलब है कि इस मैच में टीम इंडिया ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन लगातार विकेट गिरने के साथ ही मैच हाथ से फिसलता चला गया। रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, ये जोड़ी उस समय टूट गई जब कप्तान रोहित 17 गेंदों में 2 चौके-2 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद गिल 49 गेंदों में 1 छक्का- 4 चौके की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद कोहली ने दमदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 72 गेंदों में 2 चौके-1 छक्का की मदद से 54 रन बनाए। इसके बाद हार्दिक और जडेजा से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। हार्दिक ने 40 जबकि जडेजा ने 18 रन बनाए। भारत की तरफ से सिर्फ हार्दिक ने ही बड़ी पारी खेली।