ये 3 भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली की बायोपिक में कर सकते है काम, गांगुली ने सार्वजनिक किया नाम 1

क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया का नाता बहुत पुराना है. सभी सितारे कई बार साथ देखे जाते हैं. बॉलीवुड और क्रिकेट का सही मेल आईपीएल में देखने को मिलता है. इसमें बॉलीवुड के स्टार्स और क्रिकेट के दिग्गज एक साथ देखने को मिलते हैं. इसमें सभी मिल जुलकर मस्ती करते नजर आते हैं.

सुर्ख़ियों में चल रहे हैं गांगुली 

Advertisment
Advertisment

ये 3 भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली की बायोपिक में कर सकते है काम, गांगुली ने सार्वजनिक किया नाम 2

इसी के साथ देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुअव गांगुली काफी समय से सुर्ख़ियों में चल रहे हैं. बॉलीवुड में अब तक कई क्रिकेटर्स पर बायॉप‍िक फ‍िल्‍में बन चुकी हैं. अब इस क्लब में एक नया नाम प्रिंस ऑफ कोलकाता यानी कि सौरव गांगुली का भी जुड़ गया है.

गांगुली पर बन सकती है बायोपिक 

ये 3 भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली की बायोपिक में कर सकते है काम, गांगुली ने सार्वजनिक किया नाम 3

Advertisment
Advertisment

इनमें से कुछ ह‍िट रहीं, तो कुछ को दर्शकों से अच्‍छा र‍िस्‍पॉन्‍स नहीं मिला. कपिल देव और महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी को भी रूपहले परदे पर उतारने की तैयारी चल रही है. साथ ही सौरव गांगुली की यह फ‍िल्म ‘अ सेंचुरी इज नॉट इनफ’ नामक किताब पर आधार‍ित होगी, ज‍िसके को-ऑथर खुद सौरभ गांगुली हैं. सूत्रों के मुताबिक गांगुली ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनकी बायोपिक लेकर बालाजी टेलीफिल्म्स से उनकी बात चल रही है.

ये खिलाड़ी कर सकते हैं एक्ट

ये 3 भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली की बायोपिक में कर सकते है काम, गांगुली ने सार्वजनिक किया नाम 4

इस दौरान हाल ही में, सौरव गांगुली से पूछा गया कि कौन से क्रिकेटरों को एक्ट करने का मौका मिलेगा. “ओह, कई,” उन्होंने कहा, हिस्टोरियोनिक्स के लिए क्रिकेट आइकन की क्षमता को अच्छी तरह से जानता हूँ. पूर्व भारतीय कप्तान ने युवराज सिंह, विराट कोहली और हार्डिक पांड्या को समकालीन लॉट से साहसिक कार्य के लिए अग्रदूतों के रूप में नामित किया.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सपने समय के काफी शानदार खिलाड़ी साबित हुए हैं. अभी की बात करें तो वह इस समय कमेंटेटर के रूप में नजर आते हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट के करियर में अपनी टीम को कई बार विजयी बनाया है.