हार्दिक पांड्या

कोरोना वायरस की वजह से भारतीय खिलाड़ी घर पर समय बीता रहे हैं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने 24 मार्च को अपना 29वां बर्थडे मनाया। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उनके भाई हार्दिक पांड्या की सर्जरी के बाद टीम में वापसी हो गई थी।

एक करोड़ की घड़ी पहने दिखे पांड्या

हार्दिक पांड्या ने भाई के बर्थडे को मौके पर उनके साथ फोटो शेयर की। इसमें वह क्रुणाल को केक खिलाने की पोज दे रहे हैं। उनके हाथ में घड़ी है और टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रोलेक्स डायटोना येलो गोल्ड कोस्मोग्राफ 40 इन 18 कैरेट येलो गोल्ड केस की कीमत 1,01,25,000 रुपये है।

Advertisment
Advertisment

क्या है इसकी खासियत

  • एक पेंच नीचे पीला सोना बैक
  • ट्राइकलॉक ट्रिपल वाटरप्रूफ के साथ एक स्क्रू-डाउन क्राउन और पुश बटन
  • 36 ट्रेपेज़ कट हीरे (4.58 ct) के साथ फिक्स्ड बेज़ेल सेट
  • स्क्रैच-प्रतिरोधी डबल एंटी-रिफ्लेक्टिव नीलमणि क्रिस्टल
  • टाइगर की आंखें हीरे की लहराती पीली सोने की डायल की थीं
  • 8 हीरे घंटे मार्करों और सोने-टन हाथ

वापसी के बाद खेलने का मौका नहीं मिला

हार्दिक पांड्या ने शेयर की फोटो, हाथ में पहनी थी 1 करोड़ की घड़ी, जाने क्या है खासियत 1

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या ने चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। बारिश की वजह से सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया था। इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने सीरीज रद्द करने की घोषणा कर दी थी।

वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। वहां भी खेलना मुश्किल दिख रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ 2018 एशिया कप में लगी पीठ को चोट उन्हें लगातार परेशान कर रही थी। इसी वजह से अक्टूबर में सर्जरी हुई थी।

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...