कपिल देव के वनडे कैप देने से काफी खुश हैं हार्दिक पंड्या के पिता 1

24 साल के दायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना पहला वनडे मैच खेला. इस मैच से ठीक पहले भारत के सबसे सफल आल राउंडर कपिल देव ने उन्हें वनडे की कैप पहनाकर टीम के बाकी सदस्यों के सामने उनकी हौसलाफजाई की.

कपिल के द्वारा कैप दिए जाने से हार्दिक पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या काफी खुश हुए. हार्दिक ने अपने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर 3 विकेट लिए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर इस पूर्व चयनकर्ता का क्या है मानना

यह साल हार्दिक के लिए बहुत अच्छा रहा. पहले मुंबई की तरफ से आईपीएल उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वेंटी में अच्छा प्रदर्शन और अब वनडे टीम में जगह. यह सब हार्दिक के प्रयासों और मेहनत का नतीजा है की उसे वनडे टीम जगह दी गयी.

हार्दिक के पिता ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया  के साथ प्रथम श्रेणी के टूर में राहुल द्रविड़ के निगरानी में उसने बहुत कुछ सीखा और अच्छा प्रदर्शन किया जिसके लिए उसे यह सब मिला.

लेकिन आपको अगर निरंतर टीम में बने रहना है तो अच्छा प्रदर्शन करना होगा और शिकायत का कोई मौका नही देना होगा. जो कुछ भी हो हार्दिक के पहले वनडे में अच्छे प्रदर्शन और उसके मैंन ऑफ द मैच से काफी खुशी मिली है हमे.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, कि

“मैं अपने बेटे के प्रदर्शन से काफी खुश हूँ. उसने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई. उसके अच्छे गेंदबाजी की बदौलत मार्टिन गुपटिल का विकेट जल्दी मिला और विरोधी टीम पर दबाव बनाने में सफल हुआ.”  

हार्दिक के पिता ने आगे कहा, कि

” 16 अक्टूबर 1978 को कपिल देव ने भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू किया था. हार्दिक ने भी अपना वनडे क़रिएर 16 अक्टूबर को शुरू किया है और मुझे उम्मीद है कि कपिल देव की तरह मेरा बेटा भी भारतीय टीम के लिए अच्छा    खेलेगा और देश का नाम रोशन करेगा.”

 

 

यह भी पढ़े: धोनी ने दिया बड़ा बयान, युवराज की भारतीय टीम वापसी हुई मुश्किल