पल्लेकल टेस्ट- हार्दिक पंड्या ने तूफानी शतक के साथ बना डाले ये 6 विश्व रिकॉर्ड 1
India's Hardik Pandya raises his bat and helmet in celebration after scoring a century during the second day of the third and final Test match between Sri Lanka and India at the Pallekele International Cricket Stadium in Pallekele on August 13, 2017. / AFP PHOTO / LAKRUWAN WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार से पल्लेकल में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन मेजबान श्रीलंका पर भारतीय टीम ने जबरदस्त दबाव बना दिया है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन हार्दिक पंड्या के पहले टेस्ट शतक की बदौलत पहली पारी में 487 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 135 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन देते हुए दूसरी पारी में भी 19 रनों पर एक विकेट झटक लिया है।

पल्लेकल में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खास आकर्षण भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या रहे जिन्होने अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली। दूसरे दिन में हार्दिक पंड्या ने अपनी इस एक पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

Advertisment
Advertisment
पल्लेकल टेस्ट- हार्दिक पंड्या ने तूफानी शतक के साथ बना डाले ये 6 विश्व रिकॉर्ड 2
PC: GETTY IMAGES

 

प्रथम श्रेणी क्रिकेट का पहला शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाने वालें पांचवे भारतीय

हार्दिक पंड्या ने अपनी इस शानदार पारी के साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना पहला शतक टेस्ट क्रिकेट में करने वाले पांचवे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले विजय मांजरेकर, कपिल देव अजय रात्रा और हरभजन सिंह ने अपना पहला शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाया था।

 

Advertisment
Advertisment
पल्लेकल टेस्ट- हार्दिक पंड्या ने तूफानी शतक के साथ बना डाले ये 6 विश्व रिकॉर्ड 3
PC: GETTY IMAGES

 

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

हार्दिक पंड्या ने इस आतिशी शतक में मलिंडा पुष्पकुमारा के एक ओवर में 26 रन जड़े। इस तरह टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पंड्या ने टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लेने वाले भारतीय बन गए हैं। हार्दिक से ज्यादा ओवर ऑल टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा 28 जॉर्ज बैली 28 और शाहिद अफरीदी ने 27 रन बनाए हैं।

 

पल्लेकल टेस्ट- हार्दिक पंड्या ने तूफानी शतक के साथ बना डाले ये 6 विश्व रिकॉर्ड 4
PC: GETTY IMAGES

 

छक्कों की तिकड़ी

इस मैच में हार्दिक पंड्या की आतिशी पारी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि उन्होनें मलिंडा पुष्पकुमारा की लगातार तीन गेंदो में तीन छक्के लगाए। इस टरह टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन गेंदो पर तीन छक्के लगाने वाले हार्दिक दूसरे भारती खिलाड़ी बने इससे पहले 2006 में धोनी ने डेव मोहम्मद को तीन छक्कें लगाए थे।

 

पल्लेकल टेस्ट- हार्दिक पंड्या ने तूफानी शतक के साथ बना डाले ये 6 विश्व रिकॉर्ड 5
PC: GETTY IMAGES

 

दूसरा सबसे तेज सैकड़ा

युवा ऑलराउंडर हार्दिक ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ही म महज 86 गेंदो में पूरा किया। इस तरह हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक के मामलें में दूसरे नंबर पर आ गए। इससे पहले सबसे तेज भारतीय शतक वीरेन्द्र सहवाग के नाम है जिन्होनें 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 गेंदो में शतक लगाया था।

 

पल्लेकल टेस्ट- हार्दिक पंड्या ने तूफानी शतक के साथ बना डाले ये 6 विश्व रिकॉर्ड 6
PC: GETTY IMAGES

 

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी

हार्दिक ने अपनी इस जबरदस्त पारी के दौरान सात गगनचुंबी शतक लगाए। इस तरह से भारत की तरफ से एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें में हार्दिक नवजोत सिंह सिद्धू और हरभजन सिंह के साथ शामिल हो गए हैं।

 

पल्लेकल टेस्ट- हार्दिक पंड्या ने तूफानी शतक के साथ बना डाले ये 6 विश्व रिकॉर्ड 7
PC: GETTY IMAGES

 

श्रीलंकाई सरजमीं पर दूसरा सबसे तेज शतक

हार्दिक ने इस टेस्ट मैच में अपना शतक केवल 86 गेंदो में पूरा कर दिया। इस तरह से हार्दिक टेस्ट क्रिकेट श्रीलंकई सरजमीं पर सबसे तेज शतक के मामलें में दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं । इस से पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में 81 गेंदो में शतक लगाया था।

 

पल्लेकल टेस्ट- हार्दिक पंड्या ने तूफानी शतक के साथ बना डाले ये 6 विश्व रिकॉर्ड 8
PC: GETTY IMAGES