चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले लंदन की सड़कों पर यह किसकी तलाश में निकल पड़े हार्दिक पंड्या 1

चैंपियंस ट्राफी शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्राफी से समय निकाल कर टीम इंडिया की युवा सनसनी हार्दिक पंड्या भी लन्दन की गलियों में घूमते नज़र आए.  #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो 

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्राफी खेलने के लिए टीम इंडिया इस समय लन्दन में हैं. ऐसे में समय निकाल कर टीम के युवा खिलाड़ी हार्दिक पंड्या लंदन की गलियों में घूमते नज़र आए. उन्होंने ने अपने फोटो ट्वीटर पर शेयर की हैं. अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने ने लिखा हैं कि ”कल रात में टहलने में बहुत मजा आया. जब आप अकेले टहल रहे होते हैं तो आपको शांति मिलती हैं.”

120 पर पहली विकेट गवाने के बाद 123 पर आधी टीम के आउट होने के बाद आकाश चोपड़ा ने रैना की टीम पर लगाया गंभीर आरोप

आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन 

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. हार्दिक पंड्या ने डेथ ओवेर्स में शानदार गेंदबाज़ी की हैं . इसके अलावा उन्होंने एक मैच फिनिशर की भूमिका को अच्छे से निभाया हैं. इसी शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम में चुना गया हैं.

भारत का पहला मैच पाकिस्तान से हैं 

1 जून से चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत हो रही हैं . चैंपियंस ट्राफी में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से हैं. ये मैच 4 जून को खेला जाएगा. भारत चैंपियंस ट्राफी में अपने ख़िताब की रक्षा करने के लिए उतरेगा . किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

हार्दिक ने अच्छे प्रदर्शन के लिए राहुल द्रविड़ को दिया था श्रेय 

आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का श्रेय हार्दिक ने राहुल द्रविड़ को दिया था. उन्होंने ने अपने बदलाव के बारे में बात करते हुए बताया कि ”ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में टीम को 23  रन की जरूरत थी, मुझे लगा मैं आराम से टीम को मैच जीता सकता हूँ.लेकिन हम मैच 1 रन से हार गए थे, जिसके बाद द्रविड़ ने मुझे  बुलाया, मुझे लगा वो मुझ पर बहुत गुस्सा होंगे लेकिन उन्होंने मुझे समझाया कि मेरी टीम में भूमिका के फिनिशर की है. मैं इसी क्षमता के साथ टीम इंडिया में जगह बना सकता हूँ . उन्होंने ने मुझसे कहा कि मुझे पता है तुम में वो काबिलियत है कि तुम इंडियन टीम में भी जगह बना सकते हो.”  सचिन अ बिलियन ड्रीम के इंतजार में है यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, था सचिन के बेहद करीब लेकिन सचिन ने प्रीमीयर में नहीं भेजा निमंत्रण

उनकी इस बात के से मुझे लगा मुझ पर वो बहुत भरोसा करते हैं . ऐसे में मै उनका भरोसे को कायम रखूँगा. मैंने अपनी बल्लेबाज़ी पर काम किया और आज परिणाम सबके सामने हैं.