सहवाग, सचिन, कोहली या धोनी नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की तकनीक पर फ़िदा हैं हरमनप्रीत कौर 1

भारतीय महिला क्रिकेट की विस्फोटक बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर की बल्लेबाज़ी की इस समय पूरी दुनिया दीवानी चुकी हैं. हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में 115 गेंदों में 171 रन की पारी खेली थी. उनकी पारी की दम पर भारत 2005 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना पाया हैं, लेकिन क्या आप को पता है इस विस्फोटक बल्लेबाज कौन सा भारतीय बल्लेबाज़ पंसद है. अगर आप को नही पता है तो आज हम आप को बताएँगे :

रहाणे की तकनीक की है फैन 

Advertisment
Advertisment

सहवाग, सचिन, कोहली या धोनी नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की तकनीक पर फ़िदा हैं हरमनप्रीत कौर 2

किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल

हरमनप्रीत ने दिए एक इंटरव्यू में बताया था, कि उन्हें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पसंद बहुत पसंद हैं. उन्होंने आगे बताया था, कि एक बार उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान रहाणे को बल्लेबाजी करते हुए देखा था. जहाँ उनके कोच ने उन्हें गेंदों को छोड़ने को कहा था. जिसके बाद रहाणे ने 2 घंटे तक किसी भी गेंद पर बल्ला नही लगाया. यहाँ तक कि फुलटास गेंद को भी वो बिना बल्ला लगाए छोड़ रहें थे. यही से मैं उनकी तकनीक की फैन हो गई थी.

सहवाग, सचिन, कोहली या धोनी नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की तकनीक पर फ़िदा हैं हरमनप्रीत कौर 3

Advertisment
Advertisment

बिग बैश से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थी 

सहवाग, सचिन, कोहली या धोनी नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की तकनीक पर फ़िदा हैं हरमनप्रीत कौर 4

हरमनप्रीत कौर के फैन हुए विराट कोहली कहा कुछ ऐसा, जो आज तक उन्होंने सचिन, धोनी और युवराज जैसे दिग्गजों के लिए भी कभी नहीं कहा

हरमनप्रीत कौर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थी, जिसे बिग बैश में जुड़ने का मौका मिला था. हरमनप्रीत कौर बिग बैश में सिडनी थंडर्स की टीम से जुड़ी हुए है. बिग बैश में उन्होंने 12 परियों में 296 बनाए थे और 6 विकेट लिए थे. उनकी इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ़ सीरीज का अवार्ड भी मिला था. बिग बैश में उनके एक छक्के को देखा कर ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एडम ग्रिलक्रिस्ट ने भी उनकी तारीफ की थी.