भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने प्रशंसको को किया निराश, अब शुरू हुई हरमन को लेकर राजनीति 1
Cricket - Women's Cricket World Cup Final Preview - India Nets & Press Conference - London, Britain - July 22, 2017 India's Harmanpreet Kaur during nets Action Images via Reuters/John Sibley

महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर रविवार को अपने पैतृक गांव पहुंच गई है.विराट ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड जिसके बाद भारत की ऐतिहासिक जीत से खुश नहीं है सौरव गांगुली, विराट कोहली को दी चेतावनी

लगभग दोपहर 1:30 बजे वह अमृतसर के राजसांसी हवाई अड्डे पर पहुंची, इस दौरान मीडिया और प्रशंसकों का हरमन से मिलने के लिए बहुत बड़ा झुंड खड़ा था, मगर हरमन अपने परिवार के साथ प्रशंसकों से बिना मिले ही चली गई.

Advertisment
Advertisment

दुसरे गेट से बाहर ले गए हरमन को

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर से मिलने के लिए बड़ी संख्या में हरमन के प्रशंसकों के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता और वर्कर हाथों में फूलों की मालाएँ लेकर हरमन का इंतजार कर रहे थे. लेकिन उनके परिवार के कुछ करीबी लोग मीडिया और प्रशंसकों को चकमा देते हुए हरमन को दुसरे गेट से बाहर ले गए.

हरमन को लेकर शुरु हुई राजनीती

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने प्रशंसको को किया निराश, अब शुरू हुई हरमन को लेकर राजनीति 2

Advertisment
Advertisment

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता हरिन्दर सिंह और जिला प्रधान सुरेश शर्मा ने इस वाक्ये को लेकर कहा “सरकार ने जानबूझ कर हरमन का स्वागत नहीं करने दिया हरमन के परिवारिक सदस्यों और प्रशासन के इस दृष्टिकोण से हम हैरान हैं हरमन भी अपने प्रशंसकों को मिलना चाहती थी वह खुद मीडिया के सामने आना चाहती थी, लेकिन उन्हें जानबूझ कर दूसरे गेट से बाहर ले गए.”

पंजाब के सीएम बनाना चाहते है डीएसपी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने प्रशंसको को किया निराश, अब शुरू हुई हरमन को लेकर राजनीति 3

पंजाब के सीएम कैप्टेन अरमिंदर सिंह भारत की मध्यक्रम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को पंजाब के डीएसपी पद पर रखना चाहते है, इस बात की जानकारी खुद पंजाब के सीएम कैप्टेन अरमिंदर सिंह ने अपने एक ट्विट के जरिये 23 जुलाई को दी थी. पंजाब सरकार पहले ही हरमनप्रीत कौर के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा भी कर चुकी है.अजिंक्य रहाणे ने पहली बार तोड़ी चुप्पी बताया कौन है धोनी और कोहली में से बेहतर कप्तान, धोनी को लेकर शेयर की आँखों में आंसू ला देने वाला रहस्य  

सेमीफाइनल में खेली थी यादगार पारी 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने प्रशंसको को किया निराश, अब शुरू हुई हरमन को लेकर राजनीति 4

भारत की मध्यक्रम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक कभी ना भुलाने वाली पारी खेली थी, हरमनप्रीत ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में 171 रन  की शानदार और यादगार पारी खेली, इसी पारी की बदौलत भारत को फाइनल मैच का टिकट मिल पाया था, हरमनप्रीत ने अपनी इस पारी के दौरान 20 चौके व 7 छक्के लगाए थे.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul