महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का 12 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स (MI vs GG) के बीच ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जहाँ मुंबई ने मैच को 50 रन से अपने नाम किया और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। इसी के साथ हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। फैंस कप्तान हरमन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि इस मैच (MI vs GG) में गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना पाई।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी के कायल हुए फैंस
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स (MI vs GG) के मैच (MI vs GG) में गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना पाई।
इतने कम स्कोर के बावजूद भी गुजरात को 107 रन पर रोकना हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी की सूझबूझ को दर्शाता है। उन्होंने पहले तो बल्ले से कमाल दिखाया और बाद में अपनी कप्तानी का जलवा बिखेरा। उन्होंने 30 गेंदों में 7 चौके-2 छक्के की मदद से 51 रनों की तूफानी पारी भी खेली। ऐसे में उनकी कप्तानी की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। आइये इसपर एक नजर डालते हैं।
बता दें कि फैंस हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी की तुलना रोहित शर्मा (MS Dhoni) और धोनी (MS Dhoni) से कर रहे हैं क्योंकि मैच में हरमनप्रीत बल्ले से धोनी की तरह खेलीं। धीमी शुरुआत कर शानदार फिनिश किया और कप्तानी के दौरान रोहित शर्मा वाली चाल चली। बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।
कैप्टन कौर हारना नहीं जानती है #HarmanpreetKaur
— Mayank Kumar (@moonstar_live) March 14, 2023
Teams where are leading from front are top #HarmanpreetKaur for #MumbaiIndians & #Lanning for @DelhiCapitals .
Watching @GujaratGiants is boring, @RCBTweets is better than , atleast they've fire power in their middle & lower middle order.
— Another_Hyderabadi_citizen (@NewThinker12) March 14, 2023
"Will try to follow same legacy" – Harmanpreet Kaur on following Rohit Sharma's footsteps as MI Skipper ❤️ 🥳 pic.twitter.com/5IkZn7MoW0
— 🚩K R R I S H⛓️🇮🇳 (@DoubleCenturyY) March 14, 2023
Harmanpreet Kaur Leading The Mumbai Indians Team In This WPL & They Have Becomes First Team To Have Qualified For The Playoffs Of This WPL.
— Krish Sheth (@krishsheth2006) March 14, 2023
Honestly can't believe that he said Harmanpreet Kaur as Harpreet Kaur and also that a fan of a team who currently have 5/5 losses has posted this. https://t.co/YrNJs6AVQ2
— Kaushik Jegadeesan (@kaushik0803) March 14, 2023
✋✋✋✋✋ wins 😜pic.twitter.com/HfNg8VYsbh#wpl #HarmanpreetKaur #mumbaiindians
— Sugu ( Harry is MagiC) (@MegHPK07) March 14, 2023
Harmanpreet Kaur is fantastic… Remind me of dhoni #WPL #HarmanpreetKaur
— L Deathnote (@shrikantsmg) March 14, 2023
What a leader
What a player
Harmanpreet Kaur is a LEGEND🔥— Ananya Chaudhary (@ananya_71) March 14, 2023
#HarmanpreetKaur #MSDhoni #WPL#WPL2023
Jersey number 7 doing magics✨✨ pic.twitter.com/Kv9dvxFSB8— Sarthak Pathak (@spathak2103) March 14, 2023
Harmanpreet Kaur Supermacy 💯#MIWvsGUJW #WPL2023 #WPL #MumbaiIndian pic.twitter.com/X9KpAQwsi2
— Shubham 🇮🇳 (@DankShubham) March 14, 2023