OMG !भारत को मिला नया ट्वेंटी-20 कप्तान 1

भारत की 27 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को भारतीय टीम की नई ट्वेंटी-20 कप्तान बनाया गया हैं. हरमनप्रीत को वेस्टइंडीज के खिलाफ नवम्बर में होने वाली ट्वेंटी-20 श्रृंखला के लिए और उसके बाद थाईलैंड में होने वाले एशिया कप जो कि नवम्बर और दिसम्बर में खेला जाना है उसके लिए भारतीय महिला टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

वेस्टइंडीज के विरुद्ध होने वाली वनडे सीरीज के लिए 15 सदसीय खिलाड़ियों की टीम भी चुन ली गयी है जिसमे मिताली राज को वनडे का कप्तान बरकरार रखा है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विडियो: भारत जीता लेकिन फिर भी केदार जाधव पर गुस्साये विराट ने लगाया फटकार

वेस्टइंडीज 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने नवम्बर में आ रहा है. सीरीज के सभी मुकाबले विजयवाडा में 10 से 22 तारिक के बीच खेले जायेगे. जिसके पांच दिन बाद हरमन थाईलैंड में अपने नेत्तर्व में एशिया कप खेलने जाएगी.

23 वर्षीय बंगाल की तेज गेंदबाज सुकन्या परिदा जिन्होंने सीनियर वीमेन चैलेंजर ट्राफी में सबसे ज्यादा विकेट निकाले थे और अपनी टीम को इंडिया रेड को ख़िताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.

भारत के नए कप्तान की बात करे, तो उन्हें बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाना जाता है, और इसी कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया में विमेन्स बिग बैश लीग में भी चुना गया था, और अब बीसीसीआई ने भी कौर को उनके अच्छे प्रदर्शन का तोहफा देते हुए कप्तानी सौंपी.

Advertisment
Advertisment

एकदिवसीय क्रिकेट में मिताली राज ही भारत की कप्तानी करती हुई नज़र आयेंगे लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और फिर एशिया कप के लिए भारत की कमान हरमनप्रीत संभालती हुई दिखेंगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम :

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधना, वनिता वीआर, एस मेघना, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णामूर्ति, झूलन गोस्वामी, नुजहत प्रवीण, शिखा पांडे, प्रीती बोस, पूनम यादव, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, दीप्ति शर्मा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 टीम :

मिताली राज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधना, वनिता वीआर, एस मेघना, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णामूर्ति, झूलन गोस्वामी, नुजहत प्रवीण, शिखा पांडे, प्रीती बोस, पूनम यादव, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, दीप्ति शर्मा.

यह भी पढ़े : सीरीज जीत दिलाने के बाद अमित मिश्रा ने खोली कोच कुंबले की पोल

एशिया कप के लिए टीम इंडिया :

मिताली राज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधना, वनिता वीआर, एस मेघना, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णामूर्ति, झूलन गोस्वामी, नुजहत प्रवीण,  शिखा पांडे, प्रीती बोस, पूनम यादव, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, सुषमा वर्मा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.