जीत के साथ स्मृति मन्धाना की सबसे बड़ी कमजोरी विश्व क्रिकेट के सामने उजागर कर गयी हरमनप्रीत 1
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

आईपीएल की तर्ज पर पहला महिला क्रिकेट टी-20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवा का मुकाबला स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर से हुआ. इस मैच में हरमनप्रीत की सुपरनोवा ने तीन विकेट से जीत दर्ज की.

इससे पहले सुपरनोवा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेलब्लेजर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन ही बना पाए. सुपरनोवा को जीत के लिए 130 रनों की जरूरत थी. जवाब में उतरी सुपरनोवा टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisment
Advertisment

ये था हरमनप्रीत कौर का प्लान

जीत के साथ स्मृति मन्धाना की सबसे बड़ी कमजोरी विश्व क्रिकेट के सामने उजागर कर गयी हरमनप्रीत 2

मैच जीतने के बाद सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें कैसे यह जीत मिली. हरमनप्रीत ने कहा ”यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नही थी. बल्लेबाजों से दवाब ना लेने के लिए कहा था, बड़े शॉट्स की जरूरत नही है बॉल बाई बॉल ही रन बनाए”

इसके साथ ही हरमनप्रीत ने कहा ”हमने फील्डिंग पर ध्यान केन्द्रित किया और मुझे लगा रहा है कि हम दिन पर दिन सुधार करते जा रहे हैं. यही हमारी योजना थी, और हमें पता था कि स्मृति ऑफ़ स्पिनर के खिलाफ थोड़ा कमजोर हैं. इसलिए हम ऑफ़ स्पिनर को लाए और कामयाब हुए.”

Advertisment
Advertisment

आगे हरमनप्रीत ने हस्ते हुए कहा ”मैंने उनका (स्मृति) का कैच लिया इसलिए वह मुझ पर गुस्से में भी हैं. लेकिन वह शानदार बल्लेबाज हैं और मैं खुश हूं कि मैंने उनका कैच लिया”

जीत के साथ स्मृति मन्धाना की सबसे बड़ी कमजोरी विश्व क्रिकेट के सामने उजागर कर गयी हरमनप्रीत 3

 

129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरनोवा की शुरुआत अच्छी रही. टीम का पहला विकेट 47 रन के स्कोर पर मिथाली राज का गिरा था. मिथाली ने 17 गेंदों में 22 रन की पारी खेली. जबकि डैनियल व्याट ने 20 गेंदो का सामना करते हुए 24 रन बनाए. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23 गेंदों पर 21 रनों के सधी हुई पारी खेली. जिससे सुपरनोवा अंतिम ओवर में जीत हासिल करने में कामयाब हुई.