बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट की तरक्की के लिए उठाए सराहनीय कदम, हरमनप्रीत और पूनम ने जताई ख़ुशी 1
Express Adda host Punam Raut, Harmanpreet Kaur and Daina Edulji in conversation with Seema Chisti and Bharat Sundaresan. Express Photo by Amit Chakravarty 22..08.17, Mumabai

बीसीसीआई, महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. बीसीसीआई महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पूरा एक खाका खीच रही है, जो बिलकुल पुरुष मैचों की तरह होगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के भविष्य के लिए बीसीसीआई जो योजना बना रही है उसका महिला क्रिकेटरों हरमनप्रीत कौर और पूनम राउत ने स्वागत किया है. दरअसल बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों के लिए भी इंडिया ए श्रृंखला कराने की सोच रही है. इसके अलावा भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से अगले साल डबल हेडर मैच भी खेल सकती है.

पूनम राउत महिलाओं के लिए एक स्पोर्ट्स अकादमी खोल रही हैं, जिसके लांच के मौके पर हरमनप्रीत कौर ने बीसीसीआई की पहल का स्वागत किया है. पूनम भी वहां मौजूद थीं.

Advertisment
Advertisment

हरमनप्रीत ने जताई ख़ुशी-

बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट की तरक्की के लिए उठाए सराहनीय कदम, हरमनप्रीत और पूनम ने जताई ख़ुशी 2

हर्मन्प्रीत६ कौर ने कहा कि ‘ इससे पहले महिला क्रिकेट में ज्यादा घरेलू मैच नहीं होते थे लेकिन अब बीसीसीआई इस पर काम कर रही है. इससे महिला क्रिकेटरों को ज्यादा से ज्यादा घरेलू मैच खेलने को मिलेंगे. जिससे उन्हे काफी फायदा होगा. हरमनप्रीत ने कहा कि विश्व कप के बाद बीसीसीआई ने इसको लेकर काफी मंथन किया. वे इसको लेकर काफी गंभीर हैं और लगातार काम कर रहे हैं. इंडिया ए के लिए खेलने पर जो खिलाड़ी टीम में नहीं खेल रही हैं या खेलने वाली हैं उन्हे काफी फायदा मिलेगा.

अब ज्यादा लड़कियाँ आगे आएंगी, पूनम राउत-

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट की तरक्की के लिए उठाए सराहनीय कदम, हरमनप्रीत और पूनम ने जताई ख़ुशी 3

महिला खिलाड़ी पूनम राउत ने कहा कि ‘ अभी बीसीसीआई महिला क्रिकेट के लिए जो भी कुछ कर रही है उससे आगे आने वाली क्रिकेटरों को काफी फायदा होगा. राउत ने कहा कि महिला क्रिकेट के लिए इंडिया ए का कॉन्सेप्ट काफी बढ़िया रहेगा. इससे ज्यादा से ज्यादा लड़कियां आगे बढ़ेंगीं. राउत ने कहा कि हमें काफी कम सीरीज खेलने का मौका मिलता है, लेकिन काफी ज्यादा प्रतिभाशाली लड़कियां निकल कर सामने आ रही हैं.

जब वे इंडिया ए के लिए खेलेंगी तो उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. ये एक बहुत ही अच्छी पहल है.

पूनम का सपना, विश्वविजेता बनना-

बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट की तरक्की के लिए उठाए सराहनीय कदम, हरमनप्रीत और पूनम ने जताई ख़ुशी 4

पूनम राउत ने कहा कि वो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद हम अपने विश्व कप जीतने के सपने को पूरा करेंगे. काफी सारी लड़कियां अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं और उनके पास काफी प्रतिभा है. हमारी बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...