हरमनप्रीत कौर को कल राष्ट्रपति अर्जुन पुरस्कार से नवाजने वाले हैं, जाने उससे पहले क्या कहा इस धाकड़ बल्लेबाज ने 1

इंग्लैंड में हुए महिला विश्वकप में भारतीय टीम ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफ़र तय किया, और उपविजेता का खिताब अपने नाम किया. वर्ल्डकप में भारतीय टीम की महिला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब सुर्खियाँ बटोरी.

भारत सरकार ने उनके असाधारण खेल को देखते हुए अर्जुन पुरस्कार के खिताब से नवाजने का फैसला लिया है. हरमनप्रीत को 29-08 को राष्ट्रपति के द्वारा पुरूस्कार दिया जाएगा. इस मौके पर हरमनप्रीत ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कुछ यूं बयाँ की.

Advertisment
Advertisment

अर्जुन पुरस्कार के मेरे लिए ये हैं मायने-

हरमनप्रीत कौर को कल राष्ट्रपति अर्जुन पुरस्कार से नवाजने वाले हैं, जाने उससे पहले क्या कहा इस धाकड़ बल्लेबाज ने 2

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उन्होंने कभी प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार हासिल करने के बारे में नहीं सोचा था जो उन्हें राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा.महिला टीम की इस आलराउंडर ने राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पोर्टल के लांच के अवसर पर कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के लिये सरकार से मिलने वाली किसी भी तरह की पहचान से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. अर्जुन पुरस्कार हासिल करना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सरकारी की आभारी हूं कि मुझे इस पुरस्कार के लायक समझा गया और मैं इसके लिये बहुत खुश हूं. इससे मुझे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी.”

Advertisment
Advertisment

आईपीएल की हो शुरुआत, तो बने बात-

हरमनप्रीत कौर को कल राष्ट्रपति अर्जुन पुरस्कार से नवाजने वाले हैं, जाने उससे पहले क्या कहा इस धाकड़ बल्लेबाज ने 3

महिला टीम की इस आल राउंडर खिलाड़ी ने कहा कि यदि बीसीसीआई महिलाओं का भी आईपीएल शुरू कर दे तो महिला क्रिकेट को बहुत बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें महिला बिग बैश (आस्ट्रेलिया में), किया सुपर लीग (इंग्लैंड में) जैसे अन्य लीग में खेलने का मौका मिलता है. अगर भारत में महिला आईपीएल होता है तो यह बहुत बड़ा होगा. मुझे लगता है कि बीसीसीआई इस पर विचार कर रहा है. मैं चाहती हूं कि भविष्य में महिला आईपीएल शुरू हो.

भारत की सर्वधिक व्यकिगत रन बनाने वाली बल्लेबाज-

हरमनप्रीत कौर को कल राष्ट्रपति अर्जुन पुरस्कार से नवाजने वाले हैं, जाने उससे पहले क्या कहा इस धाकड़ बल्लेबाज ने 4

हरमनप्रीत को हाल ही में आयोजित हुई आईसीसी महिला वर्ल्‍डकप प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है. उन्होंने सेमीफाइनल में छह बार की वर्ल्‍डकप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

इस पारी ने हरमनप्रीत को महिला वर्ल्‍डकप में भारत के लिए व्यक्तिगत रूप से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली रिकॉर्ड धारक खिलाड़ी बना दिया.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...