हैरी ब्रूक पहले ही IPL ऑक्शन में हुए मालामाल, दो बार की IPL चैम्पियन टीम ने 13.25 करोड़ रूपये में अपने साथ जोड़ा

Harry Brook : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में बुरी तरह पटखनी दी है. इंग्लैंड को सीरीज जिताने में 23 साल के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का बड़ हाथ रहा है. इसी के चलते उन्हें प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब भी मिला था. पाकिस्तान की जमके कुटाई करने वाले इस बल्लेबाज की आज सबसे बड़ी लौटरी लगी है. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट फैन्स की नजरों में आ चुके ब्रूक अब दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का हिस्सा बन चुके हैं. हैरी ब्रूक अब  आईपीएल 2023 में अपना दमखम दिखाएंगे.

आईपीएल में किस टीम से खेलेंगे Harry Brook

ipl jersey

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2023 में नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने  हैरी ब्रूक (Harry Brook) को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है . हैरी की बेस प्राइस एक करोड़ 50 लाख थी और हैदराबाद ने उन्हें 13.25 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. हैरी के लिए नीलामी में तीन फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई, लेकिन इनमें सबसे आगे हैदराबाद टीम थी.

दुनिया देख चुकी है जलवा

Harry Brook ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में होबार्ट हरीकैंस की टीम से खेलते हैं. इसके अलावा वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की लाहौर कलंदर्स टीम के लिए भी खेल चुके हैं. द हंड्रेड में वह नॉर्दन सुपरचार्जस के लिए भी खेल चुके हैं. इंग्लैंड ने हाल ही में टी20 विश्व कप जीता था लेकिन इसमें हैरी का बल्ला ज्यादा चला नहीं था. विश्व कप से पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी जिसमें इस बल्लेबाज ने कुछ अच्छी पारियां खेली थीं. इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे में  ब्रूक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और प्लेयर आफ द सीरीज भी बने थे.

शानदार रहा है करियर

हैरी ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 20 टी20 मैच खेले हैं और 372 रन बनाए हैं. इतने मैचों में इस बल्लेबाज ने 26.57 की औसत से 372 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 137.77 रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में हैरी ने 81 रनों की शानदार पारी खेली थी.

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.