आईपीएल में मिली हार के बाद सिर्फ 10 रन बनाने वाले धोनी को लेकर ये क्या कह गये हर्ष गोयनका 1

आईपीएल में भले पुणे फाइनल ने जीत सकी. लेकिन स्मिथ और धोनी ने एक बार फिर से साबित कर दिया अनुभव और युवा कप्तान मिल कर टीम को अलग स्तर पर ले जा सकते हैं. इस बार पुणे की टीम के मालिक हर्ष ने भी उनकी तारीफ की.

ट्वीटर पर जय वीरू से की तुलना 

Advertisment
Advertisment

पुणे के मालिक हर्ष गोयनका ने स्मिथ और धोनी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ने अपने ट्वीट में कहा कि स्मिथ और धोनी की जोड़ी बिलकुल जय और वीरू की जोड़ी की तरह हैं.

https://twitter.com/hvgoenka/status/866321936502202368?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fsports.ndtv.com%2Findian-premier-league-2017%2Fsteve-smith-mahendra-singh-dhoni-compared-with-sholays-jai-veeru-1696652

इससे पहले धोनी की कर चुके हैं आलोचना 

आईपीएल के पहले मैच में हर्ष ने धोनी को निशाने बनाते हुए ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में कहा था कि स्मिथ ने आज शानदार पारी खेल कर साबित कर दिया की वो धोनी से बेहतर हैं. उन्हें पुणे का कप्तान बनाने पर मुझे गर्व हैं. इसके बाद  धोनी के फैन्स ने ट्वीटर पर बहुत ज्यादा ट्रोल किया था.जिसके बाद उन्होंने ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.

Advertisment
Advertisment

संजीव ने भी स्मिथ को बताया था बेहतर 

संजीव ने भी इंटरव्यू मे कहा था कि मुझे लगता हैं स्मिथ के पास धोनी से ज्यादा अच्छी क्रिकेट की समझ हैं. जिसके बाद उनकी भी काफी ज्यादा आलोचना हुए थी. बाद में उन्होंने ने अपने स्टेटमेंट पर सफाई देते हुए कहा था कि धोनी दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूँ . मैंने उसने बात की हैं वो बेहद बड़े दिल के इंसान हैं. मैं भी उनका एक फैन हूँ, उन्होंने जो देश के लिए किया हैं वो सच में शानदार हैं.

विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा था 

फाइनल में मुंबई का सामना पुणे से हुआ.पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई की टीम ने 129 रन बनाए. मुंबई के लिए कृनाल पंड्या ने शानदार बल्लेबाज़ करते हुए 37 गेंदों में 47 रन बनाए थे . इस दौरान उन्होंने 2 छक्के भी लगाए.

किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

लक्ष्य का पीछे करते हुए पुणे की शुरुआत ख़राब रही, टीम के सलामी बल्लेबाज़ त्रिपाठी बिना कुछ खास किये 3 रन बना के आउट हो गए. इसके बाद रहाणे और स्मिथ ने टीम के लिए एक शानदार साझेदारी की. लेकिन रहाणे के आउट होने के बाद स्मिथ मैच को खत्म नहीं कर पाए और पुणे ये मैच 1 रन से हार गया.

मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले कृनाल पंड्या को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला. मुंबई ने रिकॉर्ड 3 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया हैं.

पुणे के युवा खिलाड़ियों ने किया प्रभावित 

पुणे के लिए युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल में सबको प्रभवित किया. पुणे के लिए जयदेव , शार्दुल ठाकुर , सुंदर , राहुल त्रिपाठी ने शानदार प्रदर्शन किया . इन युवा खिलाड़ियों के दम पर पुणे ने आईपीएल के फाइनल तक का सफ़र तय किया. हालंकि फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा.