हर्षा भोगले ने चुनी साल की सर्वश्रेष्ठ T-20I टीम रोहित और कोहली को नहीं मिला टीम में कोई स्थान, इन्हें बनाया गया टीम का कप्तान 1

लोकप्रिय कमेंटटेर हर्षा भोगले ने हाल ही में साल 2017 की ड्रीम्स प्लेइंग इलेवन टी20 टीम का चुनाव किया है,जिसमें उन्होंने एवी डीविलियर्स,जाॅस बटलर जैसे विश्व स्तरीय क्रिकटेरों को अपने ड्रीम्स टीम में जगह दी।

हालांकि उनके द्वारा चुनी गयी इस टीम को देखकर कई क्रिकेट प्रशंसकों को काफी हैरानी हुई,इसका कारण उनकी टीम में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को तरजीह नहीं दी।

Advertisment
Advertisment

विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजोॆ को दी ड्रीम्स टीम में तरजीह

हर्षा भोगले ने चुनी साल की सर्वश्रेष्ठ T-20I टीम रोहित और कोहली को नहीं मिला टीम में कोई स्थान, इन्हें बनाया गया टीम का कप्तान 2

अगर भोगले द्वारा चुनी गयी टी20 टीम के बल्लेबाजी क्रम की बात किया जाए तो उन्होंने इसमें वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लईस,इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हैल्स को बतौर ओपरन के रूप में तरजीह दी।

इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज और छोटे फाॅर्मेट के टी20 क्रिकेट में बड़ी तेजी से रन बनाने में महारत एबी डीविलियर्स को भी अपने ड्रीम्स टीम में जगह दी।

Advertisment
Advertisment

हर्षा भोगले ने चुनी साल की सर्वश्रेष्ठ T-20I टीम रोहित और कोहली को नहीं मिला टीम में कोई स्थान, इन्हें बनाया गया टीम का कप्तान 3

इसके अलावा इंग्लैंड के जाॅस बटलर और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर का भी चुनाव किया। आपको बता दे, डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के वे बल्लेबाज हैं,जिन्होंने अर्न्तराष्ट्रीय टी20 मे सबसे तेज शतक जड़ने का रिकाॅर्ड बनाया था,हाालांकि अब इस रिकाॅर्ड की बराबरी भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कर ली।

दो भारतीय गेंदबाजों को भी चुना अपनी टीम में

हर्षा भोगले ने चुनी साल की सर्वश्रेष्ठ T-20I टीम रोहित और कोहली को नहीं मिला टीम में कोई स्थान, इन्हें बनाया गया टीम का कप्तान 4

वहीं गेदबाजी में भोगले ने भारत के दो गेदंबाजों को अपने ड्रीम्स टीम में जगह दी,जिसमें उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को लिया।इसके अलावा आईपीएल से अपने क्रिकेट करियर को संवारने वाले अफगानिस्तानी गेंदबाज राशिद खान को लेकर क्रिकेट प्रशसंकों को चौका दिया।

विराट, रोहित को नहीं मिली जगह

हर्षा भोगले ने चुनी साल की सर्वश्रेष्ठ T-20I टीम रोहित और कोहली को नहीं मिला टीम में कोई स्थान, इन्हें बनाया गया टीम का कप्तान 5

कमेंटेटर हर्षा भोगले द्वारा चुनी गयी आल वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन टीम को देखकर क्रिकेट प्रशंसको को उस वक्त काफी हैरानी हुयी,जब उन्होने अपनी टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को नहीं चुना,जिसके बाद कई क्रिकेट प्रशंसकों ने अपनी नाराजगी ट्वीटर के माध्यम से भी दर्ज करायी।

हर्षा भोगले द्वारा चुनी गयी साल 2017 की टी20 ड्रीम्स प्लेइंग इलेवन टीम

“एविन लुईस (वेस्टइंडीज), एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड), एवी डीविलियर्स (साउथ अफ्रीका), जाॅस बटलर (इंग्लैंड), डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका), केराॅन पोलार्ड (वेस्टइंडीज),राशिद खान(अफगानिस्तान), भुवनेश्वर कुमार(भारत),सुनील नारायण (वेस्टइंडीज) जसप्रीत बुमराह (भारत),मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)”

क्रिकबज पर शेयर की अपनी पसंदीदा टीम