हर्षा भोगले ने पिछले 10 साल की चुनी बेस्ट टीम, इन 11 खिलाड़ियों को दिया टीम में जगह 1

दस साल आपके नाम… की धून तो पिछले 2 महीनों से आपके कानों में गूंजी रही है। यानि साफ है आईपीएल ने अपने दस साल पूरे कर लिए हैं। आईपीएल के इन दस सालों के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने जमकर अपनी चमक बिखेरी। साथ ही कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश भी किया। लेकिन जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल के इस इतिहास में अपने प्रदर्शन से समां बाधां उन्ही को लेकर इस आईपीएल की समाप्ति के साथ ही पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी ड्रीम इलेवन चुन रहे हैं। इसी को लेकर भारतीय क्रिकेट की आवाज कहे जाने वाले मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी ड्रीम टीम का चयन किया है।

क्रिकेट की आवाज हर्षा  ने चुनी आईपीएल इतिहास की ड्रीम इलेवन टीम

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट की आवाज कहे जाने वाले दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने आईपीएल के इन दस साल के सफर को देखकर अपनी ड्रीम इलेवन टीम का चयन किया है। आईपीएल के इन दस सालों के इतिहास में भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी। इसी के आधार पर हर्षा भोगले ने आईपीएल की अपनी बेस्ट इलेवन टीम को चुना है। इस टीम में हर्षा ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और ऑलराउंडर्स के संतुलन के साथ रखा है। आईपीएल बीच में छोड़कर जाने पर आलोचना करने वाले पीटरसन को स्टोक्स ने इस अंदाज में दिया जवाब

कैप्टन कूल धोनी को बनाया अपनी टीम का कप्तान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है। धोनी ने इसके साथ-साथ आईपीएल में भी अपनी कप्तानी कौशल से सबको प्रभावित किया है। धोनी की आईपीएल की कप्तानी को देखते हुए हर्षा भोगले ने उनको अपनी ड्रीम आईपीएल इलेवन टीम का कप्तान बनाया है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।

बल्लेबाजों की फौज है हर्षा की टीम में 

Advertisment
Advertisment

हर्षा भोगले ने इस टीम में आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और भारतीय टीम के सीमित ओवर के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपनी टीम में पारी की शुरूआत करने की जिम्मेदारी दी है। साथ ही इस टीम में हर्षा भोगले ने भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना और शेन वॉटसन के साथ ही एम एस धोनी को मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लिए चुना।CT2017- चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिस गेल नहीं बल्कि इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के नाम है सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड

 

ये गेंदबाज हर्षा की टीम को देते हैं धार

हर्षा भोगले ने अपनी टीम में आईपीएल इतिहास के शानदार गेंदबाजों को हिस्सा बनाया है। हर्षा ने अपनी टीम में गेंदबाजी की जिम्मेदारी लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार, रविचन्द्रन अश्विन, अमित मिश्रा और ड्वेन ब्रावों को सौंपी है। साथ ही शेन वॉटसन छठे गेंदबाज के रूप में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

हर्षा भोगले की आईपीएल बेस्ट इलेवन

 महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, क्रिस गेल, सुरेश रैना, रोहित शर्मा,शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार, रविचन्द्रन अश्विन और अमित मिश्रा