सैयद मुश्ताक़ अली

भारतीय घरेलू स्तर पर इस समय सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी खेली जा रही है. जहाँ पर अब दूसरा चरण खेला जा रहा है. जिसमें आज अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं. इन दोनों मैच में गेंदबाजो का दबदबा साफ़ देखने को मिला.

कर्नाटक बनाम मुंबई

मुंबई ने कर्नाटक को चुनौतीपूर्ण स्कोर पर रोका

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी : केएल राहुल, क्रुनाल पांड्या हुए फ्लॉप, युजवेंद्र चहल चमके 1

आज के दिन का पहला मैच कर्नाटक और मुंबई के बीच खेला गया. जहाँ पर कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाये. केएल राहुल मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पायें.

Advertisment
Advertisment

लेकिन देवदत्त पडीक्कल ने 57 रन और रोहन कदम ने 71 रन बना कर टीम को आगे ले जाने का प्रयास किया. आखिरी के ओवर में कर्नाटक तेजी से रन नहीं बना पाई. मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 2 और शिवम दुबे ने भी 2 विकेट अपने नाम किये.

आसानी से जीत दर्ज की मुंबई की टीम ने

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी : केएल राहुल, क्रुनाल पांड्या हुए फ्लॉप, युजवेंद्र चहल चमके 2

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ ने अच्छी शुरुआत की, शॉ ने 30 रन बनाये. इसके अलावा मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 94 रन अपना नाम किये.

जबकि शिवम दुबे ने भी नाबाद 22 रन मिले हैं. कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. मुंबई की टीम अब अपना अगला मैच 27 नवंबर को पंजाब की टीम के खिलाफ खेलेगी.

बड़ौदा बनाम हरियाणा

हरियाणा ने बड़ौदा को छोटे स्कोर पर रोका

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी : केएल राहुल, क्रुनाल पांड्या हुए फ्लॉप, युजवेंद्र चहल चमके 3

दिन के दूसरे खेल में हरियाणा और बड़ौदा की टीम आमने सामने थी. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट लेकर 138 रन बनाये. जिसमें यूसुफ पठान ने नाबाद 45 रन बनाये.

Advertisment
Advertisment

उनका साथ स्वप्निल सिंह ने 25 रन बनाये. जिसके कारण उनकी टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँच पाई. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया. जयंत यादव ने 2 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

हरियाणा की टीम ने सैयद मुश्ताक़ अली में दर्ज की आसान जीत

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी : केएल राहुल, क्रुनाल पांड्या हुए फ्लॉप, युजवेंद्र चहल चमके 4

लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा के टीम के लिए चैतन्य बिश्नोई ने 56 रन बनाये. जिसके अलावा शिवम चौहान ने नाबाद 50 रन बनाये. जिसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका.

बड़ौदा के लिए यूसुफ पठान ने 2.3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि स्वप्निल सिंह ने भी 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. अब हरियाणा की टीम अपना अगला मैच 27 नवंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी.