ICC T20WC- पाकिस्तान के फैंस के निशानें पर आकर अलग-थलग पड़े हसन अली को मिला इन दो दिग्गजों का साथ 1

हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों क्रिकेटर हसन अली नेशनल विलेन की तरह पेश किए जा रहे हैं। पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस हो या पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हर कोई हसन अली के साथ इस समय अपराधियों जैसा सलूक कर रहा है। इस तेज गेंदबाज को पाकिस्तान की सेमीफाइनल में हार का सबसे बड़ा दोषी करार दिया जा रहा है।

हसन अली को बनाया पाकिस्तान का सबसे बड़ा विलेन

आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तान के खिताब जीतने का सपना बिखर गया। जिसके बाद हसन अली जमकर निशानें पर लिए जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

ICC T20WC- पाकिस्तान के फैंस के निशानें पर आकर अलग-थलग पड़े हसन अली को मिला इन दो दिग्गजों का साथ 2

इस मैच में हसन अली से एक बहुत ही आसान सा कैच छूट गया था, ऐसे में लगभग पूरा पाकिस्तान ही इस स्टार गेंदबाज को टारगेट कर रहा है और इन्हें ही फाइनल मैच में ना पहुंचने का कसूरवार ठहरा रहा है।

आलोचकों के निशानें पर आए हसन को मिला दिग्गजों का साथ

जिसके बाद से अलग-थलग पड़े हसन अली को अब सपोर्ट भी मिलने लगा है। पाकिस्तान के पूर्व महान क्रिकेटर इंजमाम उल हक, वसीम अकरम, वकार यूनिस और मिस्बाह उल हक जैसे खिलाड़ियों ने हसन अली का सपोर्ट करते हुए माना कि उन्हें अकेले हार का जिम्मेदार नहीं ठहराए।

ICC T20WC- पाकिस्तान के फैंस के निशानें पर आकर अलग-थलग पड़े हसन अली को मिला इन दो दिग्गजों का साथ 3

Advertisment
Advertisment

कोई भी छोड़ सकता है कैच, हसन के ही ना पड़ जाए पीछे- अकरम

वसीम अकरम ने सवाल उठाते हुए कहा कि

“मुझे समझ में नहीं आता कि एक खिलाड़ी को निशाने पर क्यों लेना चाहिए। हसन हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रहे हैं और उन्होंने हमें मैच जिताए हैं। कोई भी कैच छोड़ सकता है या मैदान में खराब दिन हो सकता है।क्या ये उसे एक खराब खिलाड़ी बनाता है?”

ICC T20WC- पाकिस्तान के फैंस के निशानें पर आकर अलग-थलग पड़े हसन अली को मिला इन दो दिग्गजों का साथ 4

अकरम ने आगे कहा कि

“हम ये नहीं चाहते कि पूरा देश हसन के पीछे पड़ जाए। मैं ऐसे हालात से गुजरा हूं, वकार यूनुस इससे गुजरे हैं. दूसरे देशों में, ये लोगों के लिए सिर्फ एक खेल है। अगले दिन आप कहते हैं कि आपने अच्छी कोशिश की, आज किस्मत ने आपका साथ नहीं दिया, अगली बार किस्मत का साथ मिलेगा।”

कोई भी जानबूझकर नहीं छोड़ता कैच- वकार यूनिस

पाकिस्तान के एक और दिग्गज गेंदबाज रहे वकार यूनिस ने कहा कि

“कोई जानबूझकर ऐसा नहीं करता। एक पूर्व खिलाड़ी के रूप में मैं इसे समझ सकता हूं। मैंने भी बुरा समय देखा है. जब आपका दिन खराब होता है तो गेंदबाजी अच्छी नहीं होती, कैच छूटते है।

ICC T20WC- पाकिस्तान के फैंस के निशानें पर आकर अलग-थलग पड़े हसन अली को मिला इन दो दिग्गजों का साथ 5

मुझे याद है कि 1996 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के बाद लोगों ने मेरी कैसे आलोचना की थी लेकिन मुझे लगता है कि हमें ये समझने की जरूरत है कि ये एक खेल है।”