इमाद वसीम ने आखिर कार उठा दिया उस राज से पर्दा जिसकी वजह से पाकिस्तान को करना पड़ा न चाहते हुए भी हार का सामना 1
BIRMINGHAM, ENGLAND - JUNE 07: Hasan Ali (2R) of Pakistan is congratulated after taking a catch to dismiss Kagiso Raabada of South Africa off the bowling of Junaid Khan during the ICC Champions Trophy match between Pakistan and South Africa at Edgbaston on June 7, 2017 in Birmingham, England. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज हसन अली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले दोनों ही मैचों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। हसन ने दोनों ही टीमों के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के जरिए पाक को इस टूर्नामेंट में बरकरार रखा है। उन्हें बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। उन्होंने सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास को दिया है।

कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम –

Advertisment
Advertisment
इमाद वसीम ने आखिर कार उठा दिया उस राज से पर्दा जिसकी वजह से पाकिस्तान को करना पड़ा न चाहते हुए भी हार का सामना 2
पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी हसन अली. PC- Getty Images

बतौर युवा खिलाड़ी हसन अली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट झटके थे और इसके साथ ही महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के कैच भी लपके थे। हसन का मानना है, कि किसी मंजिल को हसिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने होती है। उन्होंने कहा, मैंने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। मैं  मेहनत के साथ खुद पर यकीन रखता हूं। जब भी मैदान में जाता हूं तब आत्मविश्वास के साथ खेलता हूं।  एरोन फिंच ने बैंगलोर के खिलाफ आतिशी पारी खेलने के बाद बताया कैसे गुजरात इस साल दोहराएगा पिछले साल की सफलता

टीम मीटिंग में बनायी थी योजना –

इमाद वसीम ने आखिर कार उठा दिया उस राज से पर्दा जिसकी वजह से पाकिस्तान को करना पड़ा न चाहते हुए भी हार का सामना 3
दक्षिण अफ्रीका के खिलाप विकेट हासिल करने के बाद हसन अली. PC Getty Images

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान हार गयी थी। लेकिन उस मैच में हसन अली ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं भारत से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन गलतियों को नहीं दोहराय जो भारत के खिलाफ की थी। हसन ने इन बातों का जिक्र करते हुए कहा, मैंने टीम मीटिंग में बहुत कुछ सीखा है। हम हर मैच से पहले अपनी योजना बनाते हैं और उसी मुताबिक मैदान पर खेलते हैं। मेरी सफलता में टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान है।

 

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ है अगला मुकाबला –

इमाद वसीम ने आखिर कार उठा दिया उस राज से पर्दा जिसकी वजह से पाकिस्तान को करना पड़ा न चाहते हुए भी हार का सामना 4
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद पाक खिलाड़ी. PC- Getty Images

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान ने अब तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक में जीत हासिल की है और एक मैच गंवाया है। पाकिस्तान का तीसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ हैं, जो कि 12 जून को कार्डिफ में खेला जायेगा। इस मैच के लिए पाक के कोच मिकि ऑर्थर टीम को पूरी तरह तैयार करने में जुटे हैं। एक बार फिर टीम चाहेगी कि हसन अली बेहतर प्रदर्शन करें और टीम की जीत में अहम भूमिका निभायें।   CT 2017: अभ्यास मैच में केन विलियमसन को आउट करने के बाद मों. शमी ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग

इस तरह रहा है हसन का करियर –

इमाद वसीम ने आखिर कार उठा दिया उस राज से पर्दा जिसकी वजह से पाकिस्तान को करना पड़ा न चाहते हुए भी हार का सामना 5
हसन अली. PC- Getty Images

हसन अली युवा खिलाड़ी हैं। लिहाजा उनके पास अंर्तराष्ट्रीय मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है। लेकिन वो प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने पाक के लिए वनडे फॉर्मेट के 18 मैच खेले हैं, जिनमें 33 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही 1 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें एक विकेट हासिल किया है। इस खिलाड़ी ने अगस्त 2016 में वनडे फॉर्मेट में पदार्पण किया था। वहीं पहला टेस्ट मैच मई 2017 में खेला है।