हसीन जहां

मोहम्मद शमी के एक्सीडेंट के बाद पहली बार मंगलवार को उनकी पत्नी हसीन जहां मिलने पहुंची थी। लेकिन शमी ने हसीन जहां से मिलने से इंकार कर दिया। पत्रकारों से बात करते हुए हसीन जहां ने बताया कि वो शमी से मिलने अस्पताल पहुंची थी लेकिन शमी ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया हैं और धमकी भी दी।

हांलाकि शमी ने अपनी बेटी आयरा से मुलाकात जरूर की। गौरतलब है कि देहरादून से दिल्ली आते वक्त शमी की कार को देहरादून दिल्ली नेशनल हाइवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसें शमी गंभीर रूप से घायल हुए थे। शमी के सर पर दस टांके लगे हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

 

शमी पर लगाया धमकी देने का आरोप

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर धमकी देने का आरोप लगाया है। मंगलवार को शमी से मिलने के लिए पहुंची हसीन जहां ने बताया कि पहले शमी ने मिलने से इंकार कर दिया और कोर्ट में देख लेने के धमकी भी दी। हसीन ने जहां ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

”मोहम्मद शमी के घायल होने के बाद मैं वहां गई थी। लेकिन उन्होंने मुझेसे मिलने से इंकार कर दिया। उन्होंने धमकी दी और कहा कि, मैं तुम्हे अब अदालत में देखूंगा,वो अपनी बेटी से मिले और उसके साथ खेले भी। शमी की मां एक अंगरक्षक की तरह की तरह अभिनय कर रही थी।”

जिंदगी भर शमी को मानूंगी पति

हसीन जहां

 

बता दे कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट में मीडियाकर्मियों से बात की थी। शमी के घायल होने की खबर पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हसीन ने कहा था कि,

”मेरी लड़ाई उनकी गलतियों से जो उसने किया। लेकिन मैं नहीं चाहती की शारीरिक रूप से चोट लगे। वह मुझे अपनी पत्नी के रूप में नहीं मानते हैं लेकिन मैं पूरी जिंदगी शमी को अपना शौहर मानूंगी। इस खबर से मैं काफी दुखी हूं।”

शमी पर दर्ज हैं गंभीर मामलों में मुकदमें

मोहम्मद शमी

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के ऊपर कई गंभीर धाराओं में कोलकाता के जाधवपुर पुलिस हेडक्वार्टर में मामला दर्ज कराया है। इसमें भारतीय दंड संहिता की जमानती और गैर-जमानती धाराएं शामिल हैं। शमी के विरूद्ध हत्या कि कोशिश,मारपीट,रेप,घरेलू हिंसा समेत कई मामलों में मुकदमा पंजीकृत है।

शादी के बाद गैर महिलाओं से संबंध रखने का भी आरोप शमी पर लगा है। वहीं मैच फीक्सिंग जैसे गंभीर आरोप को अपनी जांच में बीसीसीआई ने बेबुनियाद पाया है। बीसीसीआई ने शमी के केंद्रीय अनुंबध के बी ग्रेड में शामिल किया है। जहां शमी को तीन करोड़ रूपये सलाना मिलेंगे।