hashim amla virat kohli

46 दिनों तक खेले जाने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप का जोरदार आगाज आज गुरुवार, 30 मई से हो गया है. विश्व कप का सबसे पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है. इस वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों को ही ख़िताब जीतने का फेवरेट माना जा रहा है.

आज का मैच दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला के लिए बेहद यादगार बन सकता हैं. दरअसल अपना तीसरा एकदिवसीय विश्व कप खेल रहे हाशिम अमला वनडे में अपने 8,000 रन पूरे करने के बेहद करीब खड़े हुए हैं.

Advertisment
Advertisment

छोड़ेगे कोहली को पीछे 

हाशिम अमला

दायें हाथ के हाशिम अमला ने अभी तक कुल 174 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 49.75 की दमदार औसत के साथ 7,910 रन बनाये हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में अमला के नाम पर 37 अर्द्धशतक और 27 शतक दर्ज हैं. 36 वर्षीय हाशिम अमला अगर आज इंग्लैंड के विरुद्ध 90 रन बनाने में सफल रहते हैं, वनडे में अपने आठ हजार रन पूरे कर लेगे.

अगर अमला ने इसी पारी में यह 90 रन बना लिए, तो वह आज भारतीय कप्तान विराट कोहली के विश्व रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देगे. दरअसल मौजूदा समय में विराट कोहली के नाम वनडे में सबसे तेज आठ हजार रन बनाने में रिकॉर्ड दर्ज हैं. किंग कोहली ने मात्र 175 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था, वही अमला अभी तक वनडे में 171 पारियां खेल चुके हैं.

हर मामले में आगे हैं अमला 

हाशिम अमला

Advertisment
Advertisment

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि हाशिम अमला के नाम वनडे में सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने में मामले में चौथे स्थान पर आते हैं. उनके आगे जैक कैलिस (11,550), एबी डीविलियर्स (9,427) और हर्शल गिब्स (8,094) के नाम आते हैं.

आइये डालते हैं, एक नजर वनडे में सबसे टेक 8,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम पर –


 

नाम  देश  पारी 
विराट कोहली  भारत  175
एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 182
सौरव गांगुली  भारत  200
रोहित शर्मा  भारत  200
रॉस टेलर  न्यूजीलैंड  203

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.