हाशिम अमला ने कहा टीम को खल रही है इस खिलाड़ी की बहुत ज्यादा कमी 1

जी हा साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज व किंग्स इल्वेन पंजाब के ओपनर हाशिम अमला का मनाना है, की उन्हें व उनकी टीम को भारत के टेस्ट ओपनर व किंग्स इल्वेन पंजाब के पिछले साल के कप्तान मुरली विजय की बहुत ज्यादा कमी खल रही है. कल हुए किंग्स इल्वेन पंजाब बनाम आरसीबी मैच के बाद उन्होंने कहा, कि

“मुरली विजय एक बहुत शानदार खिलाडी है  और कोई भी टीम सीजन शुरू होने से पहले उनके जैसे खिलाड़ी को खोना नहीं चाहेगी.”  KXIP v RPS: ये थे मैच के पांच बड़े टर्निंग पॉइंट्स, जिनकी वजह से अंत में करना पड़ा पुणे को हार का सामना

Advertisment
Advertisment

उनका ये बयान तब आया है, जब किंग्स इल्वेन पंजाब आईपीएल के 10 संस्करण मैं पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है व अपने दोनो मैच आसानी से अपने नाम करने मैं सफल रही. यह बयान इसलिए ज्यादा हैरान कर देने वाला है, क्योंकि उसकी ओपनिंग साझेदारी दोनों ही मैचो मैं बहुत ही अच्छी रही. हाशिम अमला ने खुद व उनके जोड़ीदार मनन वोहरा ने दोनों ही मैचो में अच्छे रन बनाकर अपनी टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई है.

वैसे पिछले आईपीएल मैं मुरली विजय का फॉर्म भी बहुत अच्छा रहा था और वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 453 रन 14 मैचो मैं बनाए थे. इस दौरन उनका बल्लेबाजी औसत 34.84 का था, उनका स्ट्राइक रेट 124.45 का रहा था, व उन्होंने आईपीएल 2016 मैं पांच अर्धशतक भी लगाए थे. मगर उनकी टीम कुछ खास करने मैं नाकाम रही थी. व टूर्नामेंट के सबसे लास्ट पायदान पर रही थी. उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही किंग्स इल्वेन पंजाब की कप्तानी मिली थी .  IPL10: KXIP vs RCB: मैच रिकार्ड्स: एबी डीविलियर्स के बड़े बड़े रिकार्ड्स के सामने फीकी रही पंजाब की जीत

मगर इस बार कंधे की चोट के चलते वह पूरा आईपीएल सीसन 10 नहीं खेल पाएंगे.  मगर किंग्स इल्वेन पंजाब टीम को पिछले दो मैच देखकर लगा नहीं. की उन्हें मुरली विजय की कमी खल रही है. वेसे उसके पास  तीसरे ओपनर के रूप मैं

किवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल भी है. जो अपनी बारी का बेसब्री  से इंतजार कर रहे है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मार्टिन गुप्टिल को किंग्स इल्वेन पंजाब की टीम कब मैदान पर उतरने का मौका देती है .

Advertisment
Advertisment

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul