मोहम्मद शमी पर आरोप लगाने के बाद अब मीडिया के सामने रो पड़ी हसीन जहां, मीडिया से लगाई ये गुहार 1

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय सुर्ख़ियों में चल रहे हैं. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर ऐसे आरोप लगा दिए हैं, जिसके बाद उनके पारिवारिक जीवन के साथ-साथ करियर पर भी गहरा असर पड़ रहा है. हालांकि शमी को करियर को लेकर थोड़ी राहत जरूर मिली है. उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए हरी झंडी दिखा दी गयी है. पर घरेलू जीवन में उनके कोई सुधर नजर नहीं आ रहा है.

अभी तक शमी की पत्नी हसीन उन पर रेप, घरेलू हिंसा, पाकिस्तानी लड़कियों से सम्बंद्ध, मैचफिक्सिंग जैसे कई आरोप लगा चुकी हिं. जिसकी एफआईआर भी कोलकाता पुलिस ने दर्ज कर ली है. इसी के साथ ही हर रोज़ शमी या हसीन अपने अपको सही साबित करने के लिए मीडिया के सामने आ जाते हैं.

Advertisment
Advertisment

मीडिया से लगायी गुहार 

मोहम्मद शमी पर आरोप लगाने के बाद अब मीडिया के सामने रो पड़ी हसीन जहां, मीडिया से लगाई ये गुहार 2

इस बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ. हसीन, शमी के खिलाफ बोलती नजर आईं. साथ ही उन्होंने भावुक हो कर मीडिया से उनका साथ देने की गुहार भी लगाई. कुछ मीडिया कंपनी शमी का साथ दे रही हैं. यह बात हसीन से बर्दाश्त नहीं हो रही है. इसी के चलते हसीन ने मीडिया से उनका साथ देने की बात कही.

कब तक करोगे शमी की चापलूसी?

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी पर आरोप लगाने के बाद अब मीडिया के सामने रो पड़ी हसीन जहां, मीडिया से लगाई ये गुहार 3

हसीन ने कहा कि,

”मुझे गाली देकर क्या करेंगे आप लोग? जो सच्चाई है वो आप लोगो के सामने आ गयी है. जो सच्चाई बची हैं वो भी सामने आ जाएंगी. फिर कब तक शमी की चापलूसी करेंगे आप लोग? आप लोग मेरा साथ दीजिए. शमी को झुकाने के लिए. शमी को अरेस्ट करवाने के लिए. मैंने बहुत बर्दाश्त किया है. मेरे दर्द को प्लीज समझिए. इस आदमी ने मुझे बहुत तकलीफ दी है. आज अगर मैं शमी के साथ शादी न करती तो मेरा भी नेम फेम दौलत पैसा सब कुछ होता. हालांकि मुझे कुछ नहीं चाहिए था. अगर मुझे ये सब चाहिए होता तो मैं शमी से शादी ही नहीं करती. जब मैंने शमी से रिश्ता जोड़ा था तो शमी क्या था, उसे इंडिया में चांस भी नहीं मिला था.”

छोड़ दीजिये मुझ पर उंगली उठाना 

मोहम्मद शमी पर आरोप लगाने के बाद अब मीडिया के सामने रो पड़ी हसीन जहां, मीडिया से लगाई ये गुहार 4

साथ ही हसीन ने कहा कि,

“इन सब चीजों को प्लीज आप लोग अच्छे से सोचिए. मुझ पर उंगली उठाना छोड़ दीजिए. उस गुनहगार का गिरेबान पकड़िये कि तुमने इतना झूठ क्यों बोला? हर मीडिया में, हर चैनल में जा-जाकर मुझ पर इल्जाम लगाया, झूठ पे झूठ बोला. आज अलिश्बा इंस्टाग्राम की फैन हो गई, वो इंस्टाग्राम मैं चला रही थी. आज वो मीडिया में आ गई. कल बीवी बनकर पास आ जाएगी, फिर दूसरी लड़कियों के साथ भी गंदगी चलेगी. क्या समाज नहीं सुधारेंगे? सामाज ऐसे ही गंदा होता जाएगा?”