हसन अली चोट की वजह से श्रीलंका टेस्ट सीरीज से हुए बाहर 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां वो तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पाकिस्तान की एक नहीं चल पा रही है और दूसरे टेस्ट मैच में भी बैकफूट पर हैं।

हसन अली चोट के कारण बाहर

पाकिस्तान की टीम के इस ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनके स्टार तेज गेंदबाज हसन अली शामिल नहीं हैं। हसन अली पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे हैं जो टीम से दूर हैं।

Advertisment
Advertisment
हसन अली चोट की वजह से श्रीलंका टेस्ट सीरीज से हुए बाहर 2

ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद हसन अली के टीम में लौटने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि हसन अली की चोट के कारण फिलहाल उनकी टीम में वापसी होती नहीं दिख रही है।

श्रीलंका टेस्ट सीरीज से बाहर

पाकिस्तान की टीम को अगली जंग श्रीलंका से अपने ही देश में खेलनी है। श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने अपनी मेजबानी में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी हसन अली बाहर हो चुके हैं।

हसन अली चोट की वजह से श्रीलंका टेस्ट सीरीज से हुए बाहर 3

पिछले कुछ समय चोट से परेशानी में पड़े हसन अली पाकिस्तान की घरेलू टूर्नामेंट कैद-ए आजम ट्रॉफी के नौवें राउंड में उतरने को तैयार थे लेकिन बांई पसली में दर्द की शिकायत ने उन्हें एक बार फिर से मैदान से दूर कर दिया।

स्कैन के बाद रिब फ्रैक्चर का चला पता

पसली में दर्द के बाद हसन अली का स्कैन कराया गया जिसमें उनको कॉर्टिकल रिब फ्रैक्चर का पता चला। इस चोट के ठीक होने में करीब 6 सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में साफ है कि वो श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीजीर का हिस्सा नहीं हो सकेंगे।

Advertisment
Advertisment
हसन अली चोट की वजह से श्रीलंका टेस्ट सीरीज से हुए बाहर 4

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी सरजमीं पर 11 साल के बाद कोई टेस्ट सीरीज का आयोजन कराने जा रही है जिसके लिए श्रीलंका की टीम अगले महीनें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है। इस टेस्ट सीरीज का आगाज 11 दिसंबर से रावलपिंडी में होगा तो दूसरा टेस्ट मैच 19 दिसंबर से खेला जाएगा।