विजय हजारे ट्रॉफी: 4 मैचों में 2 शतक जड़कर 17 साल के इस युवा खिलाड़ी ने पेश की टीम इंडिया की दावेदारी 1

एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं दूसरी तरफ विजय हजारे में खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। इसी क्रम में मुंबई के 17 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने 122 रन की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

यशस्वी जायसवाल ने 4 मैचों में जड़े हैं 2 शतक

यशस्वी जायसवाल

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया का उभरता हुआ सितारा हैं। 17 साल के इस बल्लेबाज ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए 4 मैचों में से 2 में शानदार शतकीय पारी खेली है। यशस्वी ने पहला शतक गोवा के खिलाफ लगाते हुए 113 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बल्ले  से दूसरा शतक केरल के खिलाफ आया जब यशस्वी ने 122 रन की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

मुंबई ने 8 विकेट्स से जीता मैच

सोमवार को केरल और मुंबई के बीच खेला गया विजय हजारे का मैच बेहद रोमांचक रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन पर ही ढेर हो गई। 200 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने मात्र 2 विकेट के नुक्सान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

जिसमें मुंबई के यशस्वी जयसवाल ने 122 और आदित्य तारे ने 67 रन की अहम पारी खेली। आपको बता दें मुंबई के धवन कुलकर्णी ने 3, शार्दुल ठाकुल ने 3 और ध्रुमिल मार्करम ने 2 अहम विकेट्स चटकाए।

टीम इंडिया के लिए दस्तक है यशस्वी का शतक

विजय हजारे ट्रॉफी: 4 मैचों में 2 शतक जड़कर 17 साल के इस युवा खिलाड़ी ने पेश की टीम इंडिया की दावेदारी 2

Advertisment
Advertisment

मुंबई के आजाद मैदान पर पानीपुरी की दुकान पर काम करने वाले यशस्वी को भारत की अंडर-19 वनडे टीम में जगह मिली। इसके बाद युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने मानो पीछे मुड़कर ही नहीं देखा। यशस्वी द्वारा लगाए गए 4 मैचों में 2 शतक उनके लिए टीम इंडिया के रास्ते खोल सकता है।

आपको बता दें, विजय हजारे में तमाम युवा खिलाड़ियों पर टीम इंडिया के चयनकर्ता नजर बनाए हुए हैं जिसमें यशस्वी ने बेहतरीन पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।