खतरे में 2019 विश्वकप की मेजबानी, ईसीबी से मेजबानी छीन सकती है आईसीसी 1
OLYMPUS DIGITAL CAMERA

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट क्लब 2019 में विश्वकप की मेजबानी कराने जा रहे है। विश्वकप इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। लेकिन यहां के मैदान विश्वकप के मेजबानी करने को लेकर आनाकानी करने लगे है। इंग्लैंड को 2019 में विश्वकप के साथ ही एशेज टूर्नांमेट भी कराना है। ऐसे में मेजबानी करने वाले मैदान का मैनेजमेंट इस पचोपेश में फंसा हुआ है कि कैसे दो बड़ी टूर्नामेंट कराने की सुविधा हो पाएगी।

इसी को लेकर  यॉर्कशायर के मुख्य कार्यकारी मार्क आर्थर ने हेडिंग्ले में मैच नही कराने की चेतावनी दे डाली है। आर्थर के अनुसार यॉर्कशायर क्लब हेडिंग्ले को फिर से विकसित करने की वित्तीय व्यवस्था “कुछ हफ्तों के अंदर” तक नहीं मिल पाएगी,  जिसमें टेस्ट सहित कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने में असमर्थ हो सकते हैं।रिचर्ड हट्टन बन सकते है यॉर्कशायर के नए अध्यक्ष, सपोर्ट में उतरे कई दिग्गज खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि इसका  फुटबॉल स्टैंड, जो यॉर्कशायर लीड्स राइनोस रग्बी लीग टीम के साथ साझा करता है  ऐसे में इसको 2019 के सीजन  के बाद बड़े मैचों की मेजबानी के योग्य होने के लिए मैदान में नवीनीकरण की बहुत जरूरत है।

यॉर्कशायर के मुख्यकारी मार्क आर्थर ने कहा, “ईसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी गॉर्डन होलिन्स ने हमें लिखित रूप में पुष्टि की है कि हेडिंगले इंटरनेशनल सुविधा नीति का पालन नहीं करते हैं।”

ऐसे में एक बार 2019 में मौजूदा स्टेजींग समझौते समाप्त हो जाएंगे और  हमें टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए नहीं माना जाएगा।”चैम्पियन्स ट्राफी और विश्वकप नजदीक आते ही एक बार फिर चिंतित हुआ इंग्लैंड, स्ट्रास ने अपने ही देश की किया आलोचना

साथ ही आर्थर ने कहा, “ये मुद्दा बहुत ही सुलझना चाहिए तभी हम 201 9 सीज़न की शुरुआत में मेजबानी करने का समय निकाल सकते है । मुझे लगता है कि 2019 में होने वाले एशेज टेस्ट की मेजबानी तो सुरक्षित है, लेकिन 201 9 में होने वाले विश्वकप के 4 मैचों की मैजबानी हमें मिली है उसे कराना आसान नहीं रहेगा। हेडिंग्ले 201 9 में एशेज टेस्ट की मेजबानी करेगा लेकिन फिलहाल इस वेन्यू पर पहले से ही निर्धारित 2019 विश्वकप के 4 मैच खेले जाने है इसकी मेजबानी मैदान के विकास के बिना असंभव रहेगा”पाकिस्तान का कोच बनते ही मिकी आर्थर ने ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों कों लेकर दिया विवादित बयान

Advertisment
Advertisment