शतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के क्लासेन बने मैच और मैन ऑफ द मैच लेते हुए बोल गये ये बड़ी बात 1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा वन डे मैच खेला जा रहा है. वही आज टॉस विराट कोहली ने जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. कोहली ने आज जाधव की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया. वही साउथ अफ्रीका ने टीम में आज एबी डिविलियर्स और मोर्ने मोर्केल को शामिल किया.

धवन के शतक से भारत ने खड़ा किया मजबूत स्कोर 

Advertisment
Advertisment
शतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के क्लासेन बने मैच और मैन ऑफ द मैच लेते हुए बोल गये ये बड़ी बात 2
photo video:Bcci

भारत की शुरुआत एक बार फिर से कुछ ख़ास नही रही. टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद कोहली और धवन ने 158 रन की साझेदारी कर के भारत को मजबूत हालात में पहुँचाया. आज के मैच में कोहली अपना शतक बनाने से चुक गए. वो 75 रन बना के आउट हो गए. वही उनके आउट होने के बाद धवन ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 109 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद धोनी ने 42 रन की पारी खेली.

साउथ अफ्रीका को हासिल हुई पहली जीत 

शतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के क्लासेन बने मैच और मैन ऑफ द मैच लेते हुए बोल गये ये बड़ी बात 3
photo credit: bcci

वन डे सीरीज में पहली जीत की तरह रहे साउथ अफ्रीका के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहा. बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका को 202 रन का लक्ष्य मिला था. जिसे साउथ अफ्रीका ने मिलर 39 और क्लासेन 43 रन की दम पर 25.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

ये मेरे करियर का सबसे अच्छा पल है 

Advertisment
Advertisment
शतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के क्लासेन बने मैच और मैन ऑफ द मैच लेते हुए बोल गये ये बड़ी बात 4
photo credit: bcci

मैच में 43 रन की पारी खेलने वाले क्लासेन ने कहा कि

“ये मेरे लिए अविश्वसनीय पल है. ये मेरे करियर का अब तक सबसे अच्छा पल है. जब मैं बल्लेबाज़ी करने आया तो मैं नर्वस था, मेरा दिल बहुत जोर से धड़क रहा था. लेकिन मैं घरेलू क्रिकेट में ये काम पहले भी कर चूका था. मैं सिर्फ खेलना था, मुझे बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर कोई भी दिक्कत नही थी. पहले मुझे कहा गया था कि मुझे ओपनिंग करनी होगी,लेकिन बाद में मुझे 6 नंबर पर खेलने का मौका मिला. मैंने अपने प्रदर्शन से खुश हूँ. वही अपने शॉट को लेकर बोलते उन्होंने कहा कि कभी भी नए शॉट को अजमाना चाहिए, मुझे ख़ुशी है कि आज ये शॉट मेरे काम आए. “