आंकड़ो के आधार पर जाने ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक में कौन होगा विश्व कप का हिस्सा! 1

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल के तुरंत बाद विश्व कप खेलने जाएंगे. विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 15 अप्रैल को होने वाला है. भारतीय टीम लगभग अपने 12 से 13 खिलाड़ी तय कर चुकी होगी. दो या तीन खिलाड़ियों के बीच ही लड़ाई देखने को मिल रही है. भारतीय टीम को नंबर चार के लिए बल्लेबाज की जरूरत है.

एक तरफ नंबर चार के लिए अंबाती रायडू का नाम आ रहा है. वहीं दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करें तो दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है.

Advertisment
Advertisment

इस वजह से कार्तिक हो सकते हैं टीम का हिस्सा!

आंकड़ो के आधार पर जाने ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक में कौन होगा विश्व कप का हिस्सा! 2

पंत और कार्तिक की बहस में अनुभव के बावजूद जहां कार्तिक के पारी को संवारने की योग्यता पर सवाल उठते रहे हैं तो वहीं पंत के भी लगातार शॉट लगाने की स्टाइल सवालों के घेरे में है.

पिछले साल हुए एशिया कप में, टीम प्रबंधन ने दिनेश कार्तिक के साथ चौथे नंबर पर भरोसा जताया था. उन्होंने 4 पारियों में, 49 के शानदार औसत से 145 रन बनाए. उन्हें भारतीय टीम में मैच फिनिशर के रूप में देखा जाने लगा. न्यूज़ीलैंड में कार्तिक ने 2 मैचों में 38 रन बनाए जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू श्रृंखला में नहीं रखा गया.

ऋषभ पंत का प्रदर्शन कुछ नहीं रहा है खास

आंकड़ो के आधार पर जाने ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक में कौन होगा विश्व कप का हिस्सा! 3

Advertisment
Advertisment

बाएं हाथ के कीपर बल्लेबाज ने अब तक सिर्फ 5 वनडे खेले हैं और 23.25 की औसत और 131 की स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सफलता का स्वाद चखा है, मगर उनकी बल्लेबाजी की शैली एकदिवसीय मुकाबले के लिए अधिक अनुकूल है. पंत ने बल्ले से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है. अगर दोनों के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो निश्चित ही दिनेश कार्तिक का पलड़ा भारी लगता है.

आंकड़ो के आधार पर जाने ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक में कौन होगा विश्व कप का हिस्सा! 4

टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. 14 जुलाई, 2019 को इस टूर्नामेंट का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।