आज कर्नाटका और बंगाल के बिच खेले जा रहे रणजी मैच में एक काफी शर्मनाक घटना देखने को मिली, आज बंगलौर ने बंगाल के उपर सुबह से ही अच्छी खासी बड़ी बढ़त बना ली, कर्नाटका ने बंगाल के 4 विकेट मात्र 41 रनों पर ही गिरा दिए, जो बंगाल के लिए काफी शर्मनाक बात है.

कर्नाटका के कप्तान विनय कुमार ने पहले 2 विकेट झटके उसके बाद मनोज तिवारी का विकेट HS सराथ ने लिया, और बंगाल काफी खराब स्थिति में पहुंच गया, लेकिन चौथे विकेट को लेकर काफी विवाद पैदा हुआ.

Advertisment
Advertisment

कर्नाटका के लिए खुद कप्तान विनय कुमार गेंदबाजी कर रहे थे, और बंगाल के लिए श्रीवत्स गोस्वामी बल्लेबाजी कर रहे थे, इसी बिच विनय कुमार की एक गेंद पर गोस्वामी ने सुरक्षात्मक तरीके से खेला, गेंद वापस विनय कुमार के पास आई, इसलिए गोस्वामी ने रन लेने की रिस्क नहीं लिया, और वापस अपने क्रीज की तरफ मुड़ गये, और बल्ले को क्रीज पर रखा, लेकिन वो क्रीज में पहुचने से अभी 2-3 कदम दूर ही थे, इसी बिच विनय कुमार ने गेंद को सीधे स्टम्प पर थ्रो कर दिया, और गेंद स्टम्प से जा टकराई, गिल्लिया जमीन पर गिर गयी.

विनय कुमार ने अपील किया और फिल्ड अम्पायर ने इस फैसले को तीसरे अम्पायर के लिए सुरक्षित रखा, और तीसरे अम्पायर ने इसे रन आउट दिया.

लेकिन सवाल ये है, कि जब एक बार बल्लेबाज क्रीज पर बल्ला रख चुका हो, तो हम उसे रन आउट कैसे दे सकते है.

यहाँ है उस रन-आउट की विडियो:

Advertisment
Advertisment