गजब! विश्व का एकमात्र गेंदबाज जिसने लिया लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट, आज भी है टीम का हिस्सा 1

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है। कभी-कभी कुछ ऐसे हैरान भरे रिकाॅर्ड क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिलते हैं,जिसे बनाना तो दूर सोचना भी मुमकिन नहीं होता है। एक ऐसा ही रिकाॅर्ड आॅस्ट्रेलिया की सरजर्मी पर बना,जिसमें क्लब टूर्नामेंट के दौरान एक गेंदबाज ने पांच गेंदों पर 5 विकेट झटककर पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया।

झटके 5 गेंदों पर 5 विकेट

Advertisment
Advertisment

गजब! विश्व का एकमात्र गेंदबाज जिसने लिया लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट, आज भी है टीम का हिस्सा 2

यह अजीबोगरीब वाक्या आॅस्ट्रेलिया के एक क्लब मैच के दौरान घटा। जहां पर विक्टोरिया की टीम यूलोर्न नार्थ की तरफ से गेदंबाजी निक गूडेन कर रहे थे।

द हेराल्ड सन के अनुसार, गूडेन चोटिल होने की वजह से करीब एक साल से क्रिकेट के मैदान से दूर थे,जिसके बाद उनकी वापसी का यह पहला मैच था। इसी दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट झटक लिए,उनके इस कारनामें को देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे क्रिकेट प्रशंसकों के दांतो चले जमीन खिसक गयी।

पिच क्यूरेटर पर जताया आभार

Advertisment
Advertisment

गजब! विश्व का एकमात्र गेंदबाज जिसने लिया लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट, आज भी है टीम का हिस्सा 3

यूलोर्न नाॅर्थ की तरफ से खेलते हुए निक गूडेन ने लाट्रोब सेंट्रल के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मात्र 17 रन देकर 8 विकेट झटक लिए। गूडेन ने इस दौरान 6 बल्लेबाजों को बोर्ड आउट किया।

राइट आॅर्म मीडियम प्लाप से मशहूर निक गूडेन ने अपने द्वारा रचे जाने वाले इस विश्व कीर्तिमान के बाद पिच क्यूरेटर को तहे दिल से शुक्रिया कहा,जिसने गेंदबाजों को खास मदद पहुंचाने के लिए ग्रीन टाॅप विकेट बनाई थी।

गूडेन ने दी खास प्रतिक्रिया

गजब! विश्व का एकमात्र गेंदबाज जिसने लिया लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट, आज भी है टीम का हिस्सा 4

गूडेन ने अपने द्वारा बनाये इस रिकाॅर्ड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘जब मैं विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी कर रहा थो, तो मैंने अपना पूरा फोकस गेंद को सही लाइन और लेंथ पर डालने पर डाला,जिसकी वजह से मुझे लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट की सफलता प्राप्त होते हुए हुई। फिर भी मुझे यह विश्वास नहीं था कि मैं कभी इतनी शानदार गेंदबाजी कर पाउंगा।’

अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में मलिंगा के नाम यह रिकाॅर्ड

गजब! विश्व का एकमात्र गेंदबाज जिसने लिया लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट, आज भी है टीम का हिस्सा 5

अगर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकाॅर्ड पर नजर डाला जाए, तो इस मामले मे श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम आता हैॆ।मलिंगा ने साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए यह कारनामा किए हुए थे।

कप्तान कोहली का देखें यह विराट रिकाॅर्ड