एक ऐसा मैच जो 7 साल बाद हूबहू दोहराया गया, जानें ऐसा क्या हुआ था मैच में? 1

क्रिकेट जिसको अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. इस खेल में कुछ भी संभव है. जीता हुआ मैच टीमें हार जाती हैं, तो हारा हुआ मैच टीमें जीत जाती हैं. क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं होता है.

कई बारगी देखने में आता है कि जो मैच किसी टीम के लिए असंभव सा हो जाता है, वो खिलाड़ी संभव बना देता है. ऐसे कई मैच हैं जिनमें ये हुआ है. हाल के ही मैच को अगर देख लिया जाए तो मुंबई इंडियंस मैच को हार रही थी, लेकिन पोलार्ड की नायाब पारी ने टीम को जीत दिला दी.

Advertisment
Advertisment

जो 2013 में हुआ वो 2021 में दोहराया गया

कभी-कभी मैच आखिरी गेंद में टाई भी हो जाते हैं. लेकिन जिस बात का जिक्र इस आर्टिकल में होने जा रहा है वो शायद ही कभी हुआ हो. साल 2013 में जो कारनामा विराट कोहली ने किया था ठीक वैसा ही कारनामा बतौर कप्तान मयंक अग्रवाल ने कर दिखाया. दोनों की ही पारियों में कुछ समानताएं देखने को मिली जिसका जिक्र हम यहां पर करने जा रहे हैं.

श्रेयस गोपाल

मैच में ये थी समानताएं

विराट कोहली ने साल 2013 में दिल्ली के खिलाफ 99 रन बनाए थे, तो वहीं इस साल  मयंक अग्रवाल ने भी दिल्ली के खिलाफ नाबाद 99 रन बनाएं. गौर करने वाली बात ये रही कि दोनों ही खिलाड़ियों ने इस दौरान 58 गेंदे खेली.

दोनों ही मैचों में अंतिम ओवर में 23 रन बनें. दोनों ही मैचों में गेल बोल्ड आउट हुए. दोनों ही मैचों में दोनों खिलाड़ियों की ओर से 4 छक्के लगाए गए.

Advertisment
Advertisment

एक ऐसा मैच जो 7 साल बाद हूबहू दोहराया गया, जानें ऐसा क्या हुआ था मैच में? 2

कोरोना की आईपीएल में एंट्री

देश में इस समय कोरोना का कहर चल रहा है. इस बीच आईपीएल में भी कोरोना की एंट्री हो गई है. कोरोना से 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

हालांकि कई खिलाड़ी रिकवर भी हो चुके हैं. केकेआर के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद आज आरसीबी के साथ होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया है. अब ये मैच किसी और दिन खेला जाएगा.

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...