धर्मशाला टेस्ट मैच में मैदान पर न उतरने के लिए इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लगाए विराट कोहली पर गंभीर आरोप 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के भीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली फिल्डिंग में एक गेंद को रोकने के दौरान अपना कंधा चोटिल करवा बैठे। कोहली की चोट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रेड हॉज ने कोहली को सुझाव दिया है, कि वो अपनी चोट पर ध्यान रखकर इंडियन प्रीमियर लीग को लिए अपने आप को फिट रख सकते है।

चोट के चलते क्रिकेट के भारत के कप्तान विराट कोहली धर्मशाला में खेले जा रहे सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे है। कोहली इस टेस्ट मैच के पहले दिन मैदान में भारतीय खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आए।अमिताभ बच्चन और युवराज सिंह के बाद अब इस दिग्गज ने भी किया विराट कोहली का समर्थन

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व बल्लेबाज ब्रेड हॉज आईपीएल में अपना दमखम दिखा चुके है। पिछले साल से आईपीएल में गुजरात लॉयंस की टीम के मुख्य कोच का पद ग्रहण करने वाले ब्रेड हॉज ने आईपीएल की तैयारियों में जुट गए है।

आईपीएल में गुजरात  लॉयंस के कोच ब्रेड हॉज ने कहा कि, “आप एक खिलाड़ी होने के नाते ये आशा करेंगे कि वो गंभीर रूप से घायल है। मैं चाहूंगा कि उनकी आईपीएल की टीम आरसीबी जब गुजरात लॉयंस के खिलाफ मैच के लिए खेलने उतरे तो विराट कोहली नहीं खेले। क्योंकि हम सभी जानते है कि कोहली ने हमारी टीम का पिछले साल क्या हश्र किया था। मुझे उस मैच की याद आ रही है जिससे मैं तो यहीं चाहुंगा कि वो हमारी टीम के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेले।”विडियो : ऐसा क्या हुआ, कि धर्मशाला टेस्ट में टीम को पानी पिलाने के लिए मज़बूर हुए विराट कोहली

कोहली का आईपीएल में खेलने को लेकर हॉज से पूछने पर उन्होनें कहा कि, “मुझे लगता है, कि वो आईपीएल में पूरे समय के लिए उपलब्ध रहेंगे। ना सिर्फ विराट बल्कि कई ओर खिलाड़ी जो इस समय इंटरनेशनल लेवल पर नजर नहीं आ रहे वो भी आईपीएल से पहले अपने आप को फिट कर लेंगे।”

“आईपीएल में खिलाड़ियों के बहुत पैसा भुगतान किया जाता है। इसमें खिलाड़ियों को बड़ा पैसा मिलता है। इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि खिलाड़ी को  चोट ठीक होने में कितना समय लगेगा। मुझे लगता है कि आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है जिसमें हर कोई खेलना चाहेगा।”टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल

Advertisment
Advertisment