हम साथ क्रिकेट खेलकर और भी बेहतर बनेगे: जैसन होल्डर 1
pc: google

वेस्टइंडीज ने आखिरी एकदिवसीय सीरीज श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध त्रिकोणीय सीरीज खेली, जिसकी मेजबानी ज़िम्बाब्वे ने किया, इस सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ज़िम्बाब्वे से भी पिछड़ी साबित हुई और त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को हराया सीरीज जीती.

इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली 3 एकदिवसीय मैचो की सीरीज से पहले शुक्रवार(3 मार्च) को कप्तान होल्डर ने कहा, अनुभवहीन वेस्टइंडियन टीम वर्ल्ड टी20 की सफ़लता को दोहराने को कोशिश करेगी.वेस्टइंडीज दौरे से पहले इंग्लैंड टीम के लिए आई एक बुरी खबर, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

Advertisment
Advertisment

होल्डर ने कहा, “साथ क्रिकेट खेलने से हम ओर भी बेहतर होगे. पिछले वर्ष ज़िम्बाब्वे दौरे के दौरान टीम को कुछ नए चेहरे मिले. मुझे लगा था, कि यह सीरीज हमारे लिए अच्छी होगी, लेकिन अनुभवहीन एक प्रमुख कारक जिन्हें टीम को नुकसान पहुचाया.”

हम एक बहुत ही अनुभवहीन टीम है. वेस्टइंडीज की टीम एक अपेक्षाकृत युवा टीम है, लेकिन हम अंतराष्ट्रीय स्तर पर के मार्क सेट करना चाहते हैं.”

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के लिए कई बड़े चेहरों को टीम से बाहर किया है, हालाँकि होल्डर को अब भी भरोसा है, कि टीम में प्रतिभा की कमी नहीं हैं.

“वर्ल्ड टी20 जा चूका हैं. हमने इसका जश्न मनाया. यह एक बड़ी उपलब्धि रही, लेकिन अब इसे पीछे छोड़ने का समय आ गया हैं. हमे टी-ट्वेंटी क्रिकेट की तर्ज पर एकदिवसीय और टेस्ट रैंकिंग सुधारने की जरुरत है. विश्वकप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करना हमारा प्रमुख लक्ष्य हैं.”विराट कोहली और धोनी नहीं बल्कि इस दिग्गज कप्तान की तरह बनना चाहते है एबी डिविलियर्स

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रशासन में बदलाव को लेकर भी जैसन होल्डर ने बात किया.

Advertisment
Advertisment

होल्डर ने कहा, “अब यह(बोर्ड) बेहद क्लीन लग रहा हैं. हमने प्रशासनिक बॉडी में कुछ बदलाव ज़रूर किया है और जिसके बाद हमे नया कोच, बोर्ड का डायरेक्टर और सीईओ मिला. हमारे लिए अच्छा क्रिकेट खेलना सबसे महत्वपूर्ण है. यह एक नया वर्ष है, हम घरेलु प्रतियोगिता खेलकर आये है. आगामी सीरीज को लेकर सभी बेहद उत्साहित है. मैं अपनी मौजूदा टीम से बहुत ख़ुश हूँ.”

होल्डर का कहना है, कि टीम कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है, अब समय आ गया है, कि अब टीम मजबूती के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन करने को कोशिश करेगी. वेस्टइंडीज के टीम इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज जीतकर रैंकिंग में सुधार करने की कोशिश करेगी.वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर विवाद छोड़ सिर्फ खेल पर देंगे ध्यान

होल्डर ने कहा, “शाई हॉप ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर बेहद शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्होने घरेलु स्तर पर भी प्रभावित किया. टीम में रोवमन पॉवेल और जैसन मोहम्मद जैसे कई युवा रोमांचक खिलाड़ी हैं. तेज गेंदबाज़ी की बात करे तो टीम में शेनन गेब्रियल और अल्ज़री जोसफ है. वेस्टइंडीज के टीम बेहद अनुभवहीन है, लेकिन हम अंतराष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने के लिए बेहद उत्साहित हैं.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.