वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली की कप्तानी को ठहराया साउथ अफ्रीका से मिली सीरीज हार का जिम्मेदार 1

भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर 25 सालों के तिलिस्म तो तोड़ने के लिए पहुंची। भारतीय टीम से इतिहास को बदलने की बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही थी। लेकिन एक बार फिर से भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने का इंतजार इंतजार बनकर ही रह गया।

भारतीय टीम को केपटाउम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की हार के बाद सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी करारी हार का सामना करना पड़ा और भारत अभी तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई है।

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली की कप्तानी को ठहराया साउथ अफ्रीका से मिली सीरीज हार का जिम्मेदार 2

रहाणे-भुवी को बाहर करना भारतीय टीम को पड़ा महंगा

भारतीय टीम की इस हार के पीछे कहीं ना कहीं टीम मैनेजमेंट के फैसले को भी बड़ी वजह माना जा सकता है। भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज में पहले तो केपटाउन टेस्ट के साथ ही सेंचुरियन टेस्ट मैच में टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बाहर रखा गया। इसके साथ ही केपटाउन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार को सेंचुरियन टेस्ट मैच में ड्रॉप कर दिया।

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली की कप्तानी को ठहराया साउथ अफ्रीका से मिली सीरीज हार का जिम्मेदार 3

Advertisment
Advertisment

माइकल होल्डिंग ने भी की भुवी-रहाणे को बाहर करने की आलोचना

विराट कोहली के इस फैसले की कड़ी आलोचना हो रही है। और इस आलोचनाओं के बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी माइकल होल्डिंग ने भी विराट कोहली के इस फैसले की खिंचाई की। माइकल होल्डिंग ने विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के रहाणे और भुवनेश्वर कुमार को नहीं रखने के फैसले की आलोचना की है।

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली की कप्तानी को ठहराया साउथ अफ्रीका से मिली सीरीज हार का जिम्मेदार 4

अजिंक्य रहाणे का रहा है बाहर के देशों में शानदार प्रदर्शन

होल्डिंग ने कहा कि

मैं बहुत हैरान हूं कि भुवनेश्वर कुमार को जो केपटाउन में किया, उसके बाद भी टीम से हटा दिया। लेकिन मुझे इससे ज्यादा आश्चर्च हुआ कि रहाणे को नहीं खिलाया। उनका रिकॉर्ड बाहर के देशों में सबसे ज्यादा अच्छा रहा है। मैं रोहित शर्मा के बारे में तो पर्याप्त नहीं जानता और साथ ही दूसरे खिलाड़ियों के बारे में। देखिए मैं भारत को खेलते हुए केवल तभी देखता हूं जब वो इंग्लैंड या दक्षिण अफ्रीका आती हैं। यहीं कारण है कि मैं दूसरे खिलाड़ियों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।”

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली की कप्तानी को ठहराया साउथ अफ्रीका से मिली सीरीज हार का जिम्मेदार 5

भुवनेश्वर कुमार भी हैं एक शानदार गेंदबाज

मैं ईमानदारी से कहूं तो जैसे मैंने रहाणे को देखा है, उन्होंने मुझे दिखाया है कि वो एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। मैं केवल उन्हें ही अंतिम एकादश में नहीं देखकर हैरान नहीं हूं बल्कि यहीं बात भुवनेश्वर कुमार के साथ भी है। मुझे लगता है कि वो बहुत अच्छे गेंदबाज हैं और मैं हैरान हूं कि वो अंतिम एकादश में नहीं हैं।”

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली की कप्तानी को ठहराया साउथ अफ्रीका से मिली सीरीज हार का जिम्मेदार 6