भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा। दिल्ली के ये चार ‘दबंग’ अब अपने होमग्राउंड पर दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे जो कि 3 दिसंबर से दिल्ली में शुरू होगा|

कोहली पहली बार अपने होमग्राउंड पर टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे| कोहली की कामयाबी का सफ़र इसी मैदान से शुरू हुआ| कोहली के साथ-साथ दिल्लीवालों को भी उम्मीद है कि कोटला पर कोहली का जलवा चौथे टेस्ट में देखने को जरूर मिलेगा| कोहली ने कोटला पर अभी तक सिर्फ एक टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने एक और 41 रनों की पारी खेली| इस सीरीज में भी विराट कोहली के बल्ले से अभी तक अर्धशतक नहीं निकला| दिल्ली वालों को उम्मीद रहेगी कि कोहली इस बार दिल्ली में दबंगई जरूर दिखाएं|

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन ने कोटला पर धमाके कर नाम कमाया, लेकिन दिल्ली के इस ‘दबंग’ ने अभी तक कोई भी टेस्ट मैच कोटला पर नहीं खेला है| शिखर से बेहतर इस मैदान और इसकी पिच को कोई नहीं जानता|

 

 

ईशांत शर्मा ने इस सीजन दिल्ली रणजी टीम की तरफ से कोटला पर रणजी मैच खेला है। ऐसे में पिच और हालात का अंदाजा सबसे ज्यादा ईशांत को यहां का है। दिल्ली में सुबह-सुबह पड़ रहे कोहरे का फायदा ये लंबू गेंदबाज़ उठा सकता है। ईशांत के नाम कोटला पर खेले तीन टेस्ट मैचों में अभी तक पांच विकेट हैं|

Advertisment
Advertisment

अमित मिश्रा वैसे तो दिल्ली वाले हैं, लेकिन घरेलू मैचों में काफी समय से हरियाणा के लिए खेलते हैं| सीरीज में जिस तरह की पिच अभी तक मिली है, उससे उम्मीद तो यही है कि दिल्ली की पिच पर भी टर्न बहुत होगा। इस टर्न का फायदा मिश्रा उठा पाए तो दिल्ली वालों के लिए मिश्रा की तरफ से यह तोहफा होगा|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...