CSA ने भारत से सीरीज जीतने पर खास अंदाज में दिया साउथ अफ्रीकन टीम को बधाई 1

साउथ अफ्रीका के फ्रीडम सीरीज पर फतह करने के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका यानि की सीएसए ने अपनी टीम को एक स्पेशल बधाई दी है। हालांकि साउथ अफ्रीका को दूसरा मैच और सीरीज जीतने के लिए अपने फैन्स समेत पूरे दुनिया से बधाईयां मिल रही है लेकिन इन सबमे  क्रिकेट साउथ अफ्रीका की बधाई काफी खास है।

मेजबानों ने किया सवश्रेष्ठ प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment

CSA ने भारत से सीरीज जीतने पर खास अंदाज में दिया साउथ अफ्रीकन टीम को बधाई 2

स्पोर्ट्स 24 के रिपोर्ट के मुताबिक सीएसए के मुख्य कार्यकारी ने दक्षिण अफ्रीकी टीम और टीम प्रबंधन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज के दोनों मैचों में जीत का मार्जिन काफी कम रहा है और भारतीय टीम ने विपरीत परिस्थिति होने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को कई बार परेशानियों में डाला। इसलिए हम साउथ अफ्रीका के टीम को नंबर वन टीम के सामने उनके इस खास प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं।

कप्तान और कोच को मिली खास बधाई

CSA ने भारत से सीरीज जीतने पर खास अंदाज में दिया साउथ अफ्रीकन टीम को बधाई 3

Advertisment
Advertisment

हमारे कप्तान, फाफ डु प्लेसिस, हमारे मुख्य कोच, ओटीस गिब्सन, और सभी खिलाड़ियों और प्रबंधन को हम इस जीत के लिए खासतौर पर बधाई देते हैं। “सीएएसए अभिनय मुख्य कार्यकारी अधिकारी थबंग मोरो ने  कहा कि जीत का मार्जिन कम होने के बाद भी आईसीसी की टॉप-2 टीमों के बीच काफी अच्छी सीरीज खेली जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी इस सीरीज में हमारी टीम का नतीजा ऐसा ही हो जैसा कि अभी है।

मार्कम और नगिडी ने किया शानदार प्रदर्शन

CSA ने भारत से सीरीज जीतने पर खास अंदाज में दिया साउथ अफ्रीकन टीम को बधाई 4

उन्होंने कहा कि फ्रीडम सीरीज इन दोनों देशों के दो बड़े और महान नेता नेशल मंडेला और महात्मा गांधी की याद में रखी गई है जो उन्हें सम्मानित भी करती है। उन्होंने कहा कि इस लहजे से भी दोनों देशों के बीच अभी तक खेली गई श्रंख्ला काफी अच्छी रही है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट के असली रूप का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका टीम के नजरिए से देखें तो इस सीरीज ने हमें दो नए युवा खिलाड़ी के रूप में दो उभरते हुए दिग्गज खिलाड़ी दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि एडम मार्कम और लुंगासिनी नगिडी के रूप में साउथ अफ्रीका को बड़े अच्छे युवा खिलाड़ी मिले हैं।

एडम मारक्रम ने बल्ले से तो नगिडी ने तो दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका टीम की जीत को सुनिश्चत ही कर दिया। दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ऐसा प्रदर्शन करना दर्शाता है कि आने वाले वक्त में ये दोनों साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए कितने बड़े खिलाड़ी साबित होने वाले हैं।