किसने क्या कहा: धोनी बने भारतीय टीम के सारथी इस पर ट्विटर युजर्स ने किये मजेदार ट्वीट 1

आखिरकार भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की सीरीज का समापन हो गया. भारत ने अपने चिरपरिचित अंदाज में श्रीलंका पर विजय पाई. भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हरा सीरीज को अपने नाम किया. आज के दौर में भारतीय टीम एक परफेक्ट टीम है. टीम में जहां युवा और एक्सपीरियंस का शानदार मेल है वहीं दूसरी और आक्रामकता और और शालीनता का बेहतरीन नमूना भी है.

इसका एक उदारहरण तब देखने को मिला जब बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बुमराह को मन ऑफ़ द सीरीज का पुरूस्कार मिला. और टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने उनको मिली कार में लड़कों को बैठा खुद ड्राइविंग सीट संभाल ली.

Advertisment
Advertisment

मल्टीएक्स कार के बने मालिक-

जसप्रीत बुमराह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने किसी दिपक्षीय 5 मैचों की सीरीज में 15 विकेट अपने नाम किये. उन्होंने इस सीरीज के दौरान अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया.  उन्होंने इस सीरीज के दौरान 27/5 विकेट झटके. पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यह बिलकुल तय हो गया था कि बुमराह को मैन ऑफ़ द सीरीज मिल सकती है. और हुआ भी ऐसे ही, उन्हें मन ऑफ़ द सीरीज घोषित करने के बाद ट्रॉफी, चेक और मल्टीएक्स कार की चाभी भेट की गयी.

मैंने मलिंगा से बहुत कुछ सीखा-

मैन ऑफ द सीरीज बनने के बाद बुमराह ने कहा, ‘मेरा सपना है टेस्ट क्रिकेट खेलना, जब मौका मिलेगा तब खेलूंगा. मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. मैंने सीरीज से पहले आराम किया और मेहनत की. मलिंगा के साथ मैंने काफी समय बिताया और उनसे काफी कुछ सीखा. मौजूदा सीरीज में मैंने अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की कोशिश की.’

Advertisment
Advertisment

ट्विटर पर लोगों ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया-

https://twitter.com/MenInBlueDvotee/status/904393355823644673?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Ftwitter-reactions-ms-dhoni-rides-team-india-joyride-multix-car%2F

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...