ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने बांधे राशिद खान की तारीफों के पुल 1

सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख कोच टॉम मूडी ने अपने आईपीएल कैरियर के शुरुआती दो मैचों में अपने असाधारण प्रदर्शन के बाद अफगान किशोर स्पिनर राशिद खान की तारीफ की है। उन्होंने कहा की उसे आईपीएल में बिल्कुल भी ज्यादा पैसे नही मिले हैं  वो इसके हक़दार हैं. उनमे बहुत प्रतिभा हैं.  अगर  रहमान उपलब्ध था लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला तो पहले दो मैचों में शानदार ढंग से प्रदर्शन करने के बाद फ़िज़  की उपस्थिति में भी उन्हें बाहर छोड़ने के लिए टीम के लिए बहुत मुश्किल होगा.    महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी का है आईपीएल में डिविलियर्स, मोरिस और मोर्केल के बाद सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट

18 वर्षीय लेग स्पिंनर ने  ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में दो विकेट लिये, जबकि गुजरात लायंस के खिलाफ दूसरे मैच में उनके 4 ओवरों में 3/19 लिए .  उनके प्रदर्शन पर बोलते हुए टीम के कोच  मूडी ने कहा कि वह रशीद के प्रदर्शन से आश्चर्यचकित नहीं थे। उनमे बहुत प्रतिभा हैं.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने ने आगे कहा “मुझे आश्चर्य नहीं है,उसमे प्रतिभा है, इसलिए हम उसे नीलामी में प्राप्त करने के लिए उत्सुक थे। मैंने उन्हें पिछले 12 महीनों में  देखा है और वह क्या करने में सक्षम है ये अब सब जान गाए हैं, मैं  उससे बहुत प्रभावित हुआ है। अफगानिस्तान वास्तव में पिछले वर्ष या दो से क्रिकेट की तरफ बढ़ रहा है। मैं सिर्फ उनके लिए रोमांचित हूं कि आईपीएल क्रिकेट से परिचित होने और बीच में सहज महसूस करने का उनका शुरुआती मौका है, और वह स्पष्ट रूप से बहुत सहज है।”  यूएई के कप्तान रोहन मुस्तफ़ा ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, विवियन रिचर्ड्स और पॉल के बाद बने तीसरे खिलाड़ी

मुंबई से मैच के बारे में बोलते हुए मूडी ने कहा, कि मुझे नही लगता वहां की छोटी सीमा रेखा राशिद के लिए मुद्दा हैं. वह अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दे रहा हैं. जो सबसे अच्छी बात है. हम उनसे के बार फिर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.