क्रिकेट के नियमों में होना वाला है बड़ा बदलाव, बढ़ जायेंगी महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किल 1

क्रिकेट में एक अक्टूबर के बाद से कुछ नये नियम लागू किये जा रहे है. इस नियम की वजह से कई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकती है. आप को बता दे कि आईसीसी पहले ही घोषणा कर दी थी कि एक अक्टूबर के बाद से क्रिकेट में कुछ नये नियम लागू कियें जाएँगे.

क्रिकेट बैट को बना है नया नियम  

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के नियमों में होना वाला है बड़ा बदलाव, बढ़ जायेंगी महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किल 2

आईसीसी के नये नियमानुसार अब बल्लेबाज़ों के बल्ले का एज 40एमएम से ज्यादा नहीं हो सकता नही हो सकता है. इस नियम की वजह से स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, पोलार्ड समेत भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं.

बल्ले में करना पड़ेगा बदलाव 

आईसीसी के नये नियमानुसार अब बल्लेबाज़ 40 एमएम एज से ज्यादा प्रयोग नही कर सकते हैं. इस वजह से धोनी को अपने बल्ले में बदलाव करना होगा. धोनी इस समय 45एमएम एज के बल्लेबाज़ का प्रयोग कर रहें है. ऐसे में धोनी को अब अपने बल्लेबाज़ी करना पड़ेगा.

Advertisment
Advertisment
क्रिकेट के नियमों में होना वाला है बड़ा बदलाव, बढ़ जायेंगी महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किल 3
photo credit : Getty images

सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच

धोनी के अलावा डेविड वॉर्नर की, वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल और पोलार्ड को भी इस नियम की वजह से अपने बल्ले में बदलाव करना पड़ेगा. इस तीनो के बल्ले का एज  50एमएम से भी ज्यादा हैं.

ऐसे में अब नए नियम के अनुसार अब इन खिलाड़ियों को अपने बल्लों में बदलाव करना पड़ेगा.

कोहली का बल्ला है सही 

क्रिकेट के नियमों में होना वाला है बड़ा बदलाव, बढ़ जायेंगी महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किल 4
pc: getty images

रवि शास्त्री को कोच नियुक्त करने से नाखुश गांगुली, लक्ष्मण और सचिन ने लिखा था बीसीसीआई को पत्र, अब सामने आई पत्र में लिखी ये बाते

आईसीसी की इस नई नियमवाली में कोहली का बल्ला पास हो गया है. कोहली के बल्ले के एज 40एमएम हैं. कोहली के अलावा केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत का बल्ला की मोटाई भी 40एमएम या उससे कम  हैं.