इंग्लैंड बनाम भारत: क्रिकेट के मैदान से दूर खेतो में ऐसे अपनी फॉर्म वापस ला रहे है एलिस्टर कुक 1

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरु जाएगी. उससे पहले इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी एलिस्टर कुक इंग्लैंड लायंस की ओर से टीम इंडिया ए के खिलाफ खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं एलिस्टर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय किसी कोच को नही बल्कि फार्मिंग को दिया है.

ये कहा कुक ने 

क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से कई उपलब्धि पाने वाले एलिस्टर कुक को खेती से बेहद लगाव है. वह अपने खाली समय में अपने खेतों पर जाया करते हैं. जहां वह रिफ्रेश महसूस करते हैं.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड बनाम भारत: क्रिकेट के मैदान से दूर खेतो में ऐसे अपनी फॉर्म वापस ला रहे है एलिस्टर कुक 2

कुक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय फार्मिंग को देते हुए कहा

”मेरे रन बनाने का श्रेय थोड़ा बहुत फार्मिंग को भी जाता है. नयी घास को उगने के लिए थोड़ा बारिश की आवश्यकता है. अगर बारिश हो जाती है तो ये फिर से हरी भरी हो जाएगी.”

मौजूदा समय में एलिस्टर कुक भारतीय टीम ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों की पारी खेली है.

अपनी इस शानदार बल्लेबाजी के बारे में बताते हुए कुक ने कहा

Advertisment
Advertisment

”रिफ्रेश होना हमेशा शानदार रहता है. जब आप एक रिद्द्म में आ जाते हो, तो खेल जारी रखना चाहते हो. कभी-कभी बहुत अधिक खेलते हो, लेकिन अच्छा नही कर पाते. ऐसे में ढाई हफ्ते के ब्रेक के बाद वापस आकर एसेक्स के साथ ट्रेनिंग से जुड़ना अच्छा लगा.”

इंग्लैंड बनाम भारत: क्रिकेट के मैदान से दूर खेतो में ऐसे अपनी फॉर्म वापस ला रहे है एलिस्टर कुक 3

साथ ही उन्होंने कहा

”यह विकेट काफी सूखा था. थोड़ा बहुत टर्न मिल रही थी. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा टर्न के लिए विकेट से और अधिक मदद मिलेगी. यह वैसा ही विकेट है, जहां पहली 20-30 गेंदें खेलने मुश्किल होता है, लेकिन जब आप एक बार सेट हो जाते हो तो एक लय प्राप्त कर लेते हो.”

33 वर्षीय एलिस्टर कुक अभी तक 156 टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 45.66 की औसत से 12145 रन बनाए हैं. जिसमें 32 शतक और 5 दोहरे अर्द्धशतक शामिल हैं.