पिछले 10 सालो से खराब प्रदर्शन के बाद भी इस वजह से नुकसान में नहीं है किंग्स XI पंजाब, जाने कैसे करोड़ो की कमाई करते है आईपीएल टीमो के मालिक 1

एक बार फिर आईपीएल के धूम की शुरुआत होने वाली है. हर कोई बस इसके शुरु होने का इंतजार कर रहा है. यह आईपीएल का 11वां संस्करण है. जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल एक आम इंसान के लिए भरपूर मनोरंजन का जरिया है. लेकिन क्या आपको पता है आईपीएल के जरिए टीमों के मालिकों की इससे करोड़ों की कमाई होती है.

यह कमाई अलग-अलग क्षेत्रों से होती है, जिसको एक साथ मिलाने पर एक बड़ी रकम बन जाती है. अगर आईपीएल को देखा जाए तो इसे पूरी तरह से बिजनेस को ध्यान में रख कर बनाया गया है. जिसमें पहले तो एक बड़ी राशि सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को खरीदने में लगाती हैं और फिर शुरु होता है पैसे आने का सिलसिला.

Advertisment
Advertisment

पिछले 10 सालो से खराब प्रदर्शन के बाद भी इस वजह से नुकसान में नहीं है किंग्स XI पंजाब, जाने कैसे करोड़ो की कमाई करते है आईपीएल टीमो के मालिक 2

इस तरह से होती है कमाई

प्लेयर्स की जर्सी पर विज्ञापन – आपने देखा होगा प्लेयर्स की जर्सी पर कुछ कंपनियों के लोगो लगे होते हैं या फिर उनके नाम लिखे होते हैं. दरसल इसके लिए टीम को एक बड़ी रकम मिलती है. क्योंकि कंपनियों का इससे प्रचार-प्रसार होता है.

टिकट – भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. लेकिन जब बात आईपीएल की आती है तो इसका क्रेज़ और ज्यादा बढ़ जाता है. इस कारण आईपीएल में स्टेडियम पूरी तरह फुल हो जाते हैं. टिकट से आई रकम में सभी टीमों का एक निश्चित हिस्सा होता है.

Advertisment
Advertisment

मीडिया राइट्स – मीडिया राइट्स के जरिए आईपीएल के प्रसारण के अधिकार दिए जाते हैं. इस से होने वाली कमाई में बीसीसीआई अपना कुछ हिस्सा निकलने के बाद बाकी की राशि टीमों में बाँट देती है.

ब्रैंड वैल्यू – टीम में जितने बड़े स्टार होंगे उतने ही ज्यादा टीम को स्पॉन्सर्स मिलेंगे जिससे उनकी ज्यादा से ज्यादा कमाई होगी. जैसे धोनी और विराट कोहली जिस टीम के साथ जुड़ जाते हैं उसकी ब्रैंड वैल्यू बढ़ जाती है.

पिछले 10 सालो से खराब प्रदर्शन के बाद भी इस वजह से नुकसान में नहीं है किंग्स XI पंजाब, जाने कैसे करोड़ो की कमाई करते है आईपीएल टीमो के मालिक 3

 

प्राइस मनी – आईपीएल टूर्नामेंट में विनिंग टीम और रनर उप टीमों को प्राइस मिलता है. पिछले साल हुए आईपीएल में विनिंग टीम को 25.8 करोड़ जबकि रनर उप को 12.9 करोड़ रुपए मिले थे. जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को 6.4 करोड़ की राशि मिली थी.

मर्चेंडाइजिंग

इसका क्रेज़ अब काफी बढ़ रहा है. इसमें टीमें अपनी टीम के लोगो और नाम वाली टी-शर्ट, कैप, बैट जैसे उत्पादों की बिक्री करती हैं. जोकि कमाई एक जरिया है.