विराट और धोनी नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को कुलदीप यादव देते है हर फ़ॉर्मेट में सफलता का श्रेय 1

कुलदीप यादव भारत में नये स्पिन सनसनी बन कर उभरे हैं. कुलदीप का आखिरी एक महीना बेहतरीन रहा है. उन्हने पिछले एक महीने में कई बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने चयन को सही साबित किया है. बाएँ हाथ के चाइनामैन गेंदबाज ने श्रीलंका में अपनी गेंदबाजी से लंकाई बल्लेबाजों को परेशान कर के रखा हुआ था.

वही हाल कंगारुओ का भी है, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले मैच से पूर्व कहा था कि भारत के इस चाइनामैन गेंदबाज की गेंद को भांपना बहुत मुश्किल है और उसकी गेंदों को खेलने के लिए अतिरिक्त तैयारी करनी होगी.

Advertisment
Advertisment

भले ही आज कुलदीप यादव का डंका बज रहा हो, लेकिन शुरुआती दिनों में उन्हें बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ा है.

बेंच में बैठे रह गये-

विराट और धोनी नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को कुलदीप यादव देते है हर फ़ॉर्मेट में सफलता का श्रेय 2

कुलदीप यादव को आईपीएल में मुंबई इंडियन ने 2012 में अपने खेमे में शामिल किया मगर एक भी मैच में उन्हें मौका नही दिया गया. इसके बाद उन्हें 2014 कोलकाता नाइटराइडर्स में लिया गया. जिसके कप्तान थे गौतम गंभीर, बस यहीं से कुलदीप के सपनो को पंख लग गए.

Advertisment
Advertisment

गंभीर ने कुलदीप यादव को चैंपियंस लीग में प्लेयिंग इलेवन में शामिल किया. जबकि वेस्टइंडीज के सुनील नारायण टीम में थे. इसके बाद ही कुलदीप को दलीप ट्रॉफी और घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला.

गौतम गंभीर ने बदल दी जिन्दगी-

विराट और धोनी नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को कुलदीप यादव देते है हर फ़ॉर्मेट में सफलता का श्रेय 3

हाल ही में एक इंटरव्यू में कुलदीप यादव ने कहा,

“मैं गौती भाई (गौतम गंभीर) का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा. उन्होंने उस वक्त मेरा सपोर्ट किया जब मुझे कोई जानता तक नहीं था. उन्होंने लगातार मुझे मौके दिए. उनके अंडर में मेरी जर्नी बहुत शानदार रही. मैं हमेशा तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलना चाहता था, लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए मुझे गंभीर जैसे ही किसी खिलाड़ी के गाइडेंस की जरूरत थी.”

केकेआर के असिस्टेंट कोच विजय दहिया के अनुसार,

“कुलदीप का करियर बनाने में गंभीर का अहम रोल है. उन्हें लगता था कि कुलदीप मैच विनर हैं. उन्होंने आईपीएल के नए सीजन से पहले कुलदीप को तैयार किया, जिससे वो टीम के लिए मैच विनर बन सकें.”

विराट ने भी दिया कुदीप का साथ-

विराट और धोनी नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को कुलदीप यादव देते है हर फ़ॉर्मेट में सफलता का श्रेय 4

गंभीर के आलावा विराट कोहली ने भी कुदीप यादव को उत्साहित किया. जब क्ल्दीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में अपना पहला मैच खेला, तब कोहली चोटिल होने के कारण टेस्ट से बाहर थे. उस दौरान बराबर वह कुलदीप को बाउंड्री के पास आकर उत्साहित कर रहे थे.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...