टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ऋषभ पंत को बिना घरेलू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किये कैसे मिल गयी टीम इंडिया में जगह? 1

चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में चोटिल रिद्धिमान साहा की जगह दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं का यह एक चौंकाने वाला फैसला है, क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि पंत को इस टीम में चुना जायेगा।

इंग्लैंड में कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन 

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं जहँ उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। त्रिकोणीय वनडे सीरीज की विजेता रही भारतीय टीम के लिए पंत ने फाइनल मुकाबले में 62 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।

इसके अलावा इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चल रहे मैच की पहली पारी में जहां अन्य भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, वहीं पंत ने पहली पारी में अपनी छवि से विपरीत 111 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से 61 रन निकले।

किरन मोरे ने की तारीफ 

पूर्व भारतीय विकेटकीपर और टीम के चयनकर्ता रह चुके किरन मोरे पंत की तारीफ करते हुए कहा

Advertisment
Advertisment

“वह इंडिया ए के लिए इंग्लैंड में शानदार खेल दिखा रहे हैं। उन्हें वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में शामिल किया जा सकता था। यह अच्छा है कि टीम उनमें भरोसा दिखा रही है। उनमें क्षमता है कि वह छठे या सातवें नंबर पर आकर एडम गिलक्रिस्ट जैसी बल्लेबाजी कर सकते है”।

पंत के लिए शानदार रहा था आईपीएल

टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ऋषभ पंत को बिना घरेलू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किये कैसे मिल गयी टीम इंडिया में जगह? 2

पंत ने भारत अभी तक सिर्फ 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 78 रन बनाये हैं जबकि वनडे में अभी उनका डेब्यू नहीं हुआ है। आईपीएल 2018 में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला था।

दिल्ली डेयरडेविल्स की तरह से खेलते हुए उन्होंने 684 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था। वहीं पिछले रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी करने वाले पंत का बल्ला कुछ खास नहीं चला था। पूरे सत्र में उनके बल्ले से मात्र 315 रन ही निकले थे।